ब्यूटी टिप्स

Lipstick Hacks: बेहद ही सूंदर और लोंगलास्टिंग मेकअप टिप्स का ये सीक्रेट कर देगा हैरान,जाने

बेहद ही सूंदर और लोंगलास्टिंग मेकअप टिप्स का ये सीक्रेट कर देगा हैरान

Lipstick Hacks: बेहद ही सूंदर और लोंगलास्टिंग मेकअप टिप्स का ये सीक्रेट कर देगा हैरान,जाने,ल‍िपस्‍ट‍िक एक ऐसा ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट है, ज‍िसे मह‍िलाएं हमेशा लगाना पसंद करती हैं. कई बार तो बाकी सारा मेकअप छोड़ लड़कियां बस काजल और लि‍पस्‍ट‍िक ही लगाना पसंद करती हैं.आइये आज हम आपको इसे  लगाने से लेकर मिटाने तक के हेक्स!

Lipstick Hacks: बेहद ही सूंदर और लोंगलास्टिंग मेकअप टिप्स का ये सीक्रेट कर देगा हैरान,जाने

Read Also: Central Bank of India: 3 हजार पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी,देखे योग्यता

लिपस्टिक लगाने का सही तरीका

ल‍िपस्‍ट‍िक या ल‍िप ग्‍लोस ऐसी चीज है ज‍िसे लगाते ही चेहरे का ग्‍लो भी कई गुना बढ़ जाता है. लेकिन वहीं अगर ल‍िपस्‍ट‍िक सही न लगी हो या शेड आपने ऐसा चुना हो जो आपके ड्रेस और स्‍क‍िन कलर के साथ न जा रहा हो, तो यही चीज आपके चेहरे का पूरा ग्‍लो खराब भी कर देती है. आज हम आपको ल‍िपस्‍ट‍िक से जुड़े 7 ऐसे ब्‍यूटी हैक बताने जा रहे हैं, जो आपके लुक को 100 गुना बढ़ा देगा.

अक्‍सर मैट ल‍िपस्‍ट‍िक लगाने के बाद आपके होठों पर बहुत ज्‍यादा क्रैक्‍स द‍िखाई देते हैं. वहीं इन ल‍िपस्‍ट‍िक को र‍िमूव करना भी मुश्किल होता है. इसके अलावा आपके ल‍िप्‍स फुलर कैसे द‍िखें, ये भी एक बड़ी च‍िंता होती है. आइए हम आपको इन 7 हैक्‍स में आपकी इन सारी प्रॉब्‍लम का सॉल्‍यूशन देते हैं.

Lipstick Hacks: बेहद ही सूंदर और लोंगलास्टिंग मेकअप टिप्स का ये सीक्रेट कर देगा हैरान,जाने

  1. जब भी आप ल‍िपस्‍ट‍िक लगाएं, अपने लि‍प्‍स को उसके लि‍ए तैयार जरूर करें. यानी अपने ल‍िप्‍स को मॉइश्‍चराइज जरूर करें. इसके लि‍ए होठों पर ल‍िपस्‍टि‍क लगाने से पहले वैसलीन लगाकर क‍िसी टूथब्रश से हल्‍के हाथ से ब्रश कर लें. इससे आपके होठों की डेड स्‍क‍िन हट जाएगी और अब जब आप ल‍िपस्ट‍िक लगाएंगी तो आपके ल‍िपस्‍ट‍िक बहुत सुंदर नजर आएगी.
  2. अक्‍सर हमारे दोनों होठों का कलर एक-दूसरे से कभी नहीं म‍िलता. अक्‍सर एक ल‍िप डार्क होता है या दोनों. डार्क ल‍िप्‍स की वजह से कभी ल‍िपस्‍ट‍िक अच्‍छी नहीं द‍िखती. इसलि‍ए ल‍िपस्ट‍िक लगाने से पहले हमेशा ल‍िप पर कंसीलर जरूर लगाएं. इसके बाद जब आप ल‍िपस्‍ट‍िक लगाएंगे तो उसकी रंगत कुछ और ही होगी.
  3. आजकल हम सीधे ही ल‍िपस्‍ट‍िक लगा लेते हैं और ल‍िप लाइनर इस्‍तेमाल ही नहीं करते. लेकिन ल‍िपस्‍ट‍िक से आप क‍ितनी भी कोशिश कर लें, पर ल‍िप्‍स के क‍िनारों पर फ‍िन‍िश‍िंग कभी नहीं आती. इसलि‍ए ल‍िप लाइनर का प्रयोग जरूर करें. ल‍िप लाइनर हमेशा अपने ल‍िप कलर से एक शेड डार्कर या सेम शेड का लें.
  4. जरूरी नहीं हर बार आप मैट ल‍िपस्ट‍िक ही लगाएं. आप अपनी पसंद की ल‍िपस्ट‍िक लगाकर पतला सा ट‍िशू पेपर रखकर लूज पाउंडर लगा लें. इसके बाद आपकी ल‍िपस्‍ट‍िक ट्रांसफर नहीं होगी.
  5. सीधे मेकअप र‍िमूवर से न हटाएं, बल्‍कि पहले अपने होठों पर नारियल का तेल लगाएं. उससे होठों की मसाज करें. फ‍िर जब आप ल‍िपस्‍ट‍िक हटाएंगी तो वो पूरी तरह आपके ल‍िप्‍स से हट जाएगी.!

Back to top button