बिग ब्रेकिंग

लॉकडाउन रिटर्न : हालात हुए गंभीर अब वीकेंड कर्फ्यू लगा….55 घंटे तक घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी… नहीं कर सकेंगे ये काम

नयी दिल्ली 8 जनवरी 2022। दिल्ली और महाराष्ट्र सहित पूरे देश में कोरोना बेकाबू हालात में पहुंच गया है। हालांकि अभी तक कहीं भी लॉकडाउन तो नहीं लगा है, लेकिन अब नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू के बाद धीरे-धीरे स्थिति लॉकडाउन की बनती दिख रही है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लग गया है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 17335 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण दर 17.73% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 9 मौतें भी हुई हैं. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं. इसी बीच कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में आज रात से एक बार फिर वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया है.

ये कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 तक लागू रहेगा. इस दौरान लोगों को बिना वजह बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. इसके तहत कई पाबंदियों लगाई गई हैं. साथ ही जरूरी काम से जुड़े कुछ लोगों को बाहर आने-जाने की रियायत भी दी गई है. दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े कुछ लोगों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाकर बाहर आने जाने की छूट दी है, लेकिन जिन लोगों को इन दो दिनों में कोई आपातकालीन काम आ गया है, उनको दिल्ली के डीएम ऑफिस से ई-पास जारी किए जाएंगे, तभी उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी.आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्फ्यू के दौरान अपनी वैलिड आईडी दिखाने पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू में छूट दी जाएगी.

Back to top button