पॉलिटिकलहेडलाइन

“Love U kaka”….जब मुख्यमंत्री को भीड़ से युवा ने कहा…लव यू कका…मुख्यमंत्री ने हंसते हुए दिया ये जवाब…

रायपुर 15 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी सहजता और मिलनसार व्यवहार की वजह से लोग खूब पसंद करते हैं। युवाओं के बीच “कका” के नाम से चर्चित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कई जिलों के दौरे पर थे। इस दौरान जब वो बलौदाबाजार पहुंचे तो हैलीपैड पर ही हजारों की भीड़ मुख्यमंत्री के दीदार के लिए उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री जब लोगों से मिलते और बधाई देते आगे बढ़ रहे थे, तभी भीड़ से एक युवा ने जोर से चिल्लाया ” लव यू कका” …मुख्यमंत्री आवाज सुनकर मुस्कुराये और फिर हंसते हुए “लव यू” कहकर आगे बढ़ गये। मुख्यमंत्री के इस अंदाज पर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखर गयी।

दरअसल आज मुख्यमंत्री बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड सिमगा के ग्राम खपरीडीह पहुंचे थे, जहां वो हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में शामिल हुए। भूपेश बघेल सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खपराडीह में हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित बलौदाबाजार राज कुर्मी क्षत्रिय समाज के 5 वे राज अधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने समाज के पूर्वजों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारियों के लिए जिला मुख्यालय में 24×7 आधुनिक ग्रंथालय, सुहेला के दक्षिण की ओर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खपराडीह हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन. खपराडीह ग्राम पंचायत में ही सामुदायिक भवन एवं मुक्तिधाम के लिए 20 -20 लाख रुपये की घोषणा और साथ ही कुम्हारी जलाशय से सम्बंधित कामों में तेजी लाने के दिए निर्देश दिये।

Back to top button