बिग ब्रेकिंग

CG-स्कूल में बड़ा हादसा: स्कूल में बिजली गिरने से 1 स्कूली छात्र की मौत, 10 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे…क्लास के दौरान हुआ हादसा

बिलासपुर 4 अक्टूबर 2021। बिलासपुर के सीपत से एक बहुत बड़ी खबर है। एक स्कूल पर आकाशीय बिजली गिरी है। इस घटना में 1 बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि 10 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

घटना मचखण्ड के आयुब खान माध्यमिक स्कूल का है। सभी बच्चों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे छठी क्लास के है। स्कूल के दौरान ही अचानक से मौसम बदल गया, जिससे बचने के लिए सभी बच्चे एक ही जगह खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली गिर गयी।

बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। तभी अचानक मौसम में आये परिवर्तन के बाद बिजली स्कूल परिसर में गिर गया। अयूब खान हायर सेकंडरी स्कूल में आकाशिय बिजली गिरने से 10 स्कूली बच्चे चपेट में आए है, जिसमे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि 6 वी क्लास में अध्ययनरत शिवम के साथ तीन अन्य बच्चो को गंभीर रूप से झुलसे है। पूरे स्कूल में जांच करने के बाद पता चला कि कुल 10 बच्चे आकाशीय बिजली के चपेट में आए है। वही जानकारी मिलते ही बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय सिम्स अस्पताल पहुँच कर मामले की जानकारी ली जिनमे 6 वी से 12 क्लास तक के अध्ययनरत बच्चे शामिल है। जिन्हें आनन फानन में सिम्स हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है। जहाँ डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया है। वही दो अन्य बच्चो की हालत गंभीर बताइए जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग का अमला सिम्स पहुँचा है। जहाँ बच्चो को उचित उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने प्रयास किए जा रहे है

 

Back to top button