बिग ब्रेकिंग

CG-बारिश : आज भी इन जिलों में होगी बारिश, पढ़िये क्या कहता है मौसम विभाग का अलर्ट

रायपुर, 24 जनवरी 2022। आज भी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से में बारिश होगी।  मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उसके मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश हौगी और आकाशीय बिजली गिरेगी।  सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में 24 जनवरी को भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना जतायी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में तथा बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में 24 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है। इसके कारण प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गरम हवा आ रही है। इसके कारण छत्तीसगढ़ राज्य में 23 जनवरी न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है।

Back to top button