बिग ब्रेकिंग

शिक्षक व कर्मचारी सस्पेंड: चुनाव कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, दो कर्मचारियों को किया गया निलंबित

रायगढ़, 10 अक्टूबर 2023। आचार संहिता की सख्ती अब दिखायी देने लगी है। सोमवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गयी है। वहीं चुनावी प्रक्रिया भी तेज हो गयी है। इधर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने शिक्षक डाईट धरमजयगढ़ मुलाराम भगत एवं सहायक ग्रेड-3 धनीराम राठिया को निर्वाचन प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

निलंबन अवधि में दोनों कर्मचारियों को अनुविभागीय अधिकारी (रा.)कार्यालय धरमजयगढ़ में अटैच किया गया है। शिक्षक डाईट धरमजयगढ़ मुलाराम भगत एवं सहायक ग्रेड-3 धनीराम राठिया वन परिक्षेत्र कापू को विधानसभा क्षेत्र 19 धरमजयगढ़ अंतर्गत मतदान दल में ड्यूटी लगाया जाकर प्रशिक्षण के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल धरमजयगढ़ में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। दोनों कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।

Back to top button