बिग ब्रेकिंग

रायपुर में नाइट कर्फ्यू और कड़े प्रतिबंध लगाने को लेकर बैठक जारी…. प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे सहित बड़े अधिकारी मौजूद

रायपुर 5 जनवरी 2022। कोरोना पर प्रतिबंध को लेकर राजधानी रायपुर में बड़ी बैठक चल रही है। बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे के अलावे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, निगम कमिश्नर, जिला पंचायत सीईओ सहित स्वास्थ्य, निगम और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। बैठक में आज राजधानी में सख्ती को लेकर गाइडलाइन जारी करने को लेकर चर्चा हो रही है। इससे पहले कल ही मुख्यमंत्री ने जिन जिलों में संक्रमण दर 4 प्रतिशत से ज्यादा है, वहां नाइट कर्फ्यू लगाने और स्कूल-कालेज बंद करने के साथ-साथ सख्ती के आदेश दिये थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रायगढ़ और बिलासपुर में तो कल रात से ही नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है। वहीं रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने के आदेश दे दिये गये हैं, वहीं रायपुर में नाइट कर्फ्यू पर आज विचार चल रहा है। बैठक से पहले NW न्यूज से बात करते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा था कि प्रतिबंध लगाने से पहले अलग-अलग वर्ग के प्रतिनिधियों से चर्चा की जायेगी और फिर आखिरी निर्णय लिया जायेगा।

Back to top button