पॉलिटिकलहेडलाइन

‘मिशन बस्तर’: भाजपा का जवाब देने कांग्रेस बस्तर में करेगी पदयात्रा…26 सितंबर से शुरू होगी यात्रा….पूरा शेड्यूल हुआ जारी

रायपुर 23 सितंबर 2022। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ‘मिशन बस्तर’ पर है। एक तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बस्तर के दौरे पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बस्तर में पदयात्रा करने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम 26 सितंबर से बस्तर में पदयात्रा शुरू करेंगे। सोमवार से कोंडांगांव के शीतला माता मंदिर से पदयात्रा शुरू होगी और फिर 29 सितंबर को दंतेश्वरी मंदिर में पदयात्रा का समापन होगा। ये यात्रा कुल 161 किलोमीटर की होगी।

मोहन मरकाम की तरफ से छत्तीसगढ में शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए कोंडगांव से दंतेवाड़ा तक पदयात्रा होगी। छत्तीसगढ़ की शांति खुशहाली एवं समृद्धि की मनोकामना को लेकर कोण्डागांव से माता दंतेश्वरी मंदिर, दंतेवाड़ा तक मनोकामना पदयात्रा के लिये विकास तिवारी प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मनोकामना पदयात्रा के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रबंधन हेतु मीडिया प्रभारी नियुक्ति किया जाता है।

Back to top button