बिग ब्रेकिंग

60 से ज्यादा शिक्षक PSC की परीक्षा में आजमायेंगे किस्मत, DPI से मिली 259 शिक्षकों को अलग-अलग परीक्षा की अनुमति

रायपुर 23 जून 2023। अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल होने के लिए डीपीआई ने इस साल 259 शिक्षकों, व्याख्याताऔं और सहायक शिक्षकों को अनुमति दी है। इनमें से ज्यादातर शिक्षकों पीएससी की परीक्षा के लिए अनुमति दी गयी है। वहीं बीएड, पीएचडी और डीएलएड की परीक्षा के लिए भी काफी संख्या में शिक्षकों को डीपीआई से अनुमति दी है।

शिक्षकों को परीक्षा की अनुमति चार अलग-अलग शर्तों के आधार पर दी गयी है। शर्तों के मुताबिक शासकीय कार्यों में व्यावधान नहीं होना चाहिये, वहीं परीक्षा की तैयारी के लिए अलग से अवकाश की स्वीकृति नहीं होगी। एक में दो डिग्री से संबंधित प्रकरण में एनओसी मान्य नहीं होगी। वहीं शोध कार्य खुद के खर्चे पर करेंगे।

Back to top button