बिग ब्रेकिंग

CG- कलेक्टर के नाम पर फर्जी WhatsApp…..FIR दर्ज कराने की तैयारी….कलेक्टर ने कहा….

रायपुर 25 जून 2022। ….आजकल साइबर ठग इतने बेखौफ हो गये हैं कि आमलोगों को तो छोड़िये कलेक्टर-SP तक नहीं छोड़ रहे हैं। पहले फेसबुक पर क्लोन बनाकर पैसे की डिमांड और अब ऐसा ही पैतरा WhatsApp का भी क्लोन बनाकर पैसे की डिमांड की जा रही है। प्रदेश में हाल के दिनों में अफसरों के नाम पर WhatsApp मैसेज के जरिये ठगी की कई घटनाएं हुए हुई। नया मामला महासमुंद के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर का है।

कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर पैसे की डिमांड की जा रही है। हद तो ये ना सिर्फ पैसे की डिमांड, बल्कि मोबाइल रिचार्ज कराने और अन्य तरह की सुविधाओं की डिमांड की जा रही है। इस व्हाट्सएप एकाउंट में फोटो कलेक्टर नीलेश की ही लगी है, हालांकि जिस नंबर से पैसे की डिमांड हो रही है, वो नंबर कलेक्टर का नहीं है।

हालांकि कई लोग ऐसे हैं, जो कलेक्टर को चेहरे से पहचानते हैं, उनका नंबर उनके पास नहीं होता, लिहाजा व्हाट्सएप मैसेज और व्हाट्सएप कॉल को वो लोग कलेक्टर का ही मैसेज मान बैठते हैं और फिर पैसे और अन्य डिमांड को पूरा कर देते हैं। इधर कलेक्टर तक जब उनकी तस्वीर लगे व्हाट्सएप अकाउंट से पैसे की डिमांड किये जाने की जानकारी मिली तो आनन-फानन में उन्होंने सोशल मीडिया पर मैसेज जारी कर लोगों को ऐसे ठगों से सचेत रहने की अपील की। उन्होंने साफ कहा है कि ऐसे काल या मैसेज पर किसी तरह का लेनदेन ना करें।

कलेक्टर नीलेश की शिकायत पर इस मामले में साइबर सेल जांच कर रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सएप मैसेज के जरिये लोगों को ठगने की खूब शिकायत हो रही है। अब जिस तरह से ये ठग गैंग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना साध रहे हैं, वो काफी परेशानी बढाने वाला है।

Back to top button