हेडलाइन

नक्सल हमला अपडेट : मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे होंगे दंतेवाड़ा रवाना, देर रात ली नक्सली हमले को लेकर हाईलेवल मीटिंग

रायपुर, 27 अप्रैल 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा जायेंगे। वो शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ नक्सली मामलों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले मंगलवार की देर रात उन्होंने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुए नक्सली हमले के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ली और घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा की।

मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। पुलिस मैदान में वो 11 से 12 बजे तक श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। डेढ़ बजे वो वापस रायपुर लौट आयेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू उक्त नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। । इस आपातकालीन बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव उपस्थित रहे।

Back to top button