पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंगहेडलाइन

“जिसका स्वाभिमान जागेगा उसे ‘मोहन मरकाम’ बना दिया जाएगा” BJP का वार, देखिये कांग्रेस में फेरबदल पर CM, सैलजा, रमन, अरूण, चंदेल ने क्या कहा

रायपुर 13 जुलाई 2023। देर रात कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ। कांग्रेस आलाकमान ने पीसीसी चीफ को बदल दिया। हालांकि इसकी अटकलें काफी दिनों से लग रही थी, लेकिन चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा था, इसकी संभावना कम होती जा रही थी। लेकिन बुधवार की रात अचानक से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की पार्टी ने छुट्टी कर दी, वहीं बस्तर के तेज तर्रार सांसद दीपक बैज को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी गयी। इस बदलाव के साथ एक संयोग भी जुड़ गया है। एक तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी बिलासपुर से सांसद हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने दीपक बैज भी बस्तर से सांसद हैं। मतलब दोनों ही पार्टी की कमान सांसदों के हाथों में हैं।

इधर दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपक बैज को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने मोहन मरकाम के भी उनके कार्यकाल के लिए आभार जताया है।

इधर जैसे ही मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ से हटाये जाने की खबर आयी, समर्थकों की भीड़ पीसीसी चीफ के बंगले के बाहर जुटने लगी। अमरजीत चावला,अरुण सिसोदिया के साथ समर्थक पहुंचे। देर रात तक पीसीसी चीफ के बंगले के बाहर बाहर समर्थक की भीड़ जुटी रही। पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा ने दीपक बैज को बधाई दी है। सैलजा ने लिखा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस को और अधिक मजबूती मिलेगी

वहीं पद से हटाये जाने के बाद मोहन मरकाम ने दीपक बैज को बधाई दी है। उन्होंने कहा-मुझे अध्यक्ष के रूप में दिये गये दायित्व के दौरान आप सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का मुझे सम्पूर्ण सहयोग मिला, आप सभी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ

इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ताधारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में गुटबाजी चरम सीमा पर हैं, प्रदेश अध्यक्ष का जो बदलाव हुआ है गुटबाजी के चरम सीमा की परिणीति हैं, मुख्यमंत्री ने मोहन मरकाम को हटवाकर दीपक बैज को कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पीसीसी चीफ बदले जाने को लेकर बीजेपी का ट्वीट सामने आया है। बीजेपी ने लिखा है कांग्रेस में जो नतमस्तक रहेगा, ग़ुलामी और चरण वंदना करते रहेगा वही चल पाएगा…जिसका स्वाभिमान जागेगा उसे ‘मोहन मरकाम’ बना दिया जाएगा

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव का डर सता रहा है। भूपेश बघेल को आधी कुर्सी बाँटनी पड़ रही है और दूसरी तरफ़ संगठन के अध्यक्ष को बदला जा रहा है। तो इसका मतलब साफ़ है कि 2023 विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस की हार सुनिश्चित है। और जनता अब कांग्रेस के पौने 5 साल के कुशासन पर कड़ा निर्णय लेने वाली है। प्रदेश में कांग्रेस की ख़स्ताहाल परिस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर दीपक बैज को बधाई।

Back to top button