हेडलाइन

नीरज ने जीता सिल्वर मैडल….वर्ल्ड एथलेटिक्स में 19 साल बाद दिलाया रजत पदक …देखिये कैसा रहा सफर

नयी दिल्ली 24 जुलाई 2022। नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। अमेरिका में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स मे नीरज ने भारत को सिल्वर मैडल है। नीरज ने 88 .13 मीटर का भला फेक कर देश के लिए मेडल अपने नाम किया। भारत ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पयनशिप में 19 वर्ष के बाद कोई पदक अपने नाम किया है।
इससे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पयनशिप के लम्बी कूद में कांस्य पदक अपने नाम किया था ।


नीरज का पहला थ्रो फाउल रहा, दूसरा थ्रो 82.39 मीटर, वही नीरज का तीसरा थ्रो 86.37 मीटर रहा, चौथा थ्रो 88.13 मीटर का रहा और नीरज चोपड़ा का पांचवा और छठा थ्रो फ़ाउल रहा जिसके कारन नीरज गोल्ड मेडल नहीं ला सके। इसी के साथ वह 88.13 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
नीरज चोपड़ा का अभी तक का सफर शानदार रहा है। नीरज ने अभी तक जहाँ भी खेला है अपना सर्वश्रेश्ठ दिया है ।


नीरज चोपड़ा का अभी तक का प्रदर्शन

  • नीरज 2016 में जूनियर WAC में गोल्ड जीता था ।
  • 2017 में एशियन चैम्पयनशिप में सिल्वर।
  • 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल।
  • 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड।
  • 2021 टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल।
  • 2022 डायमंड लीग में गोल्ड पदक।
  • 2022 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पयनशिप में सिल्वर मेडल।

Back to top button