स्पोर्ट्स

अब IPL भी नहीं खेलेंगे सुरेश रैना,…क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से भी किया संन्यास का ऐलान…

नई दिल्ली 06 सितंबर 2022 : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यानी अब सुरेश रैना ने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया है। इसकी जानकारी रैना ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।मगर वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे थे। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेल रहे थे। हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

आईपीएल इतिहास के सबसे शानदार बल्‍लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये संन्‍यास की जानकारी दी। रैना ने ट्वीट किया, ‘अपने देश और राज्‍य उत्‍तर प्रदेश का प्रतिनिधित्‍व करना मेरे लिए बड़े सम्‍मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा करता हूं। मैं बीसीसीआई, यूपीसीए, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, राजीव शुक्‍ला सर और अपने सभी फैंस को धन्‍यवाद देता हूं कि मेरी क्षमताओं पर अविश्‍वसनीय भरोसा जताया और समर्थन किया।’

इस क्रिकेटर ने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को तब अलविदा कह दिया था, जब 15 अगस्त 2020 के दिन एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी। रैना ने अभी यह नहीं बताया है कि उनका आगे का प्लान क्या है। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि रैना वर्ल्ड रोड सेफ्टी लीग में खेलेंगे और इसके बाद विदेशों में खेली जा रही टी20 लीग में अपना बल्ला घुमाते दिखाई देंगे।

रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया। इस दौरान रैना ने 5615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल रहे। वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1604 रन दर्ज हैं।

बता दें रिटायरमेंट की घोषणा के बावजूद सुरेश रैना अभी भी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं और वह बल्लेबाजी का घंटों तक अभ्यास कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सीजन दो में हिस्सा लेने है। इसके अलावा वह आईपीएल से अलग विदेशों में खेली जा रहीं अलग-अलग टी20 लीग में भी खेलने की योजना बना रहे हैं। साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और यूएई की लीग ने रैना से संपर्क भी किया है।

Back to top button