हेडलाइन

“अधिकारी हवा का रुख देखकर बदलते हैं..” कर्नाटक का रिजल्ट क्या ED को जवाब है, CM का दिलचस्प जवाब….आचार संहिता के बाद फोन अफसर को…

रायपुर 14 मई 2023। मुख्यमंत्री ने चुनाव परिणाम को लेकर ईडी और अधिकारियों पर तीखा तंज कसा है। कर्नाटक चुनाव परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मीडिया ने सवाल पूछा कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम ने क्या ईडी को भी जवाब दिया है? जवाब में मुख्यमंत्री ने ईडी को लेकर अधिकारियों के रूख पर बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि

अधिकारी लोग तो हवा का रुख देखकर इधर-उधर होते हैं, तो असर तो पड़ता है। जैसे आचार संहित लगता है, तो फिर आप किसी अधिकारी को लगाओ फोन, तो वो उठाते नहीं हैं। फिर चाहे सरकार किन्ही की भी रहे। फिर नेता लोग धमकी देते हैं, देख लूंगा… ईडी रवाना नहीं होगी, बल्कि बौखलाकर और कुछ कदम उठायेंगे।

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छग

वहीं छत्तीसगढ़ में ईडी की चल रही कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल ईडी जिसको मन करता है उसे ही उठाकर ले आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि…

कितने अधिकारियों पर कार्रवाई किये हैं, गिनते भूल गये हैं। वो हर गली मोहल्ले में घूम रहे हैं। वो जिसको पाये, उसको ही उठा लेते हैं। वो अगर आप पर भी नजर पड़ी, तो आपका नहीं पूछेंगे, जैसे पुलिस वाले चालान रखे रहते हैं, उसी तरह से चालान भरते हैं और उठाकर ले आते हैं। आजकल ईडी ऐसे ही कर रही है। चालान की कॉपी अपनी जेब में रखे रहते हैं। वहीं नाम पता पूछकर बोलते हैं.. चलो

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री. छग

Back to top button