शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

प्रमोशन ब्रेकिंग : खाली 88 पदों की काउंसिलिंग में 55 सहा शिक्षकों ने लिया भाग …कल जारी होगी लिस्ट.. सर्व शिक्षक फेडरेशन का सहायक शिक्षकों ने जताया आभार

सरगुजा 23 मार्च 2023। वेटिंग लिस्ट से प्रमोशन का इंतजार कर रहे सहायक शिक्षकों का इंतजार आज खत्म हो गया। सरगुजा में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर प्रमोशन को लेकर पदांकन की काउंसिलिंग हो गयी। पहले दौर की काउंसिलिंग के बाद 88 पद खाली रह गये थे, जिसके लिए प्रमोशन की काउंसिलिंग करायी गयी। 88 खाली पदों के लिए हुई काउंसिंलिंग में ई संवर्ग के 31 और टी संवर्ग के 55 प्रधान पाठक के पद रिक्त थे।

आज सुबह शुरू हुई काउंसिलिंग में ई संवर्ग के 31 में से 19 सहायक शिक्षकों ने भाग लिया, जबकि टी संवर्ग के 55 में से 36 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज करायी। काउंसिंग के 88 पदों में से शामिल हुए 55 पदों पर पदांकन काउंसिलिंग के जरिये हो गया है, जिसकी पदांकन सूची कल जारी की जायेगी। इधर प्रमोशन पाये नव प्रधान पाठकों ने विभाग के प्रति आभार जताया है।

फेडरेशन का जताया सहायक शिक्षकों ने आभार

रिक्त पदों पर प्रमोशन के लिए सर्व शिक्षक फेडरेशन ने काफी प्रयास किया था। कई बार अधिकारियों से मुलाकात के बाद प्रमोशन की काउंसिलिंग का आदेश जारी किया गया था। इधर,प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा ने कहा यह जिले के 88 सहायक शिक्षक साथियों के लिए नवरात्रि की सौगात है जिसके लिए हमारे संगठन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों ने बहुत प्रयास किया अतः इसके लिए सभी साथी बधाई के पात्र हैं साथ ही जिले के नव पदोन्नत प्रधान पाठकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं मिडियाजनों को संगठन की ओर से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

Back to top button