मनोरंजन

गणतंत्र दिवस के उत्सव पर देखिए देशभक्ति से भरी ये बॉलीवुड फिल्में ,यूनिफॉर्म पहनकर पर्दे पर छा गए थे हीरोज..

नई दिल्ली 26 जनवरी 2024|गणतंत्र दिवस की तैयारिया हो चुकी है. इस वर्ष 2024 में भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इंडिया गेट पर इस सामारोह की तैयरियां पूरी कर ली गई है. कर्यतव्य पथ तिरंगे के रंग में रंग चुका है. भारतीय सिनेमा में जंग-ए- आजादी की दास्तां याद दिलाती हुई कई फिल्में बनी है. बॉलीबुड में कई फिल्में ऐसी है जो स्वतंत्रता के संघर्ष की गाथा को बखूबी बयान करती है. ये सभी फिल्में देश के प्रति जुनून और जज्बा भरने के लिए काफी है. बॉलीवुड में समय-समय पर ऐसी फिल्में आती रही हैं जिनमें देश और समाज से जुड़े मुद्दों को दिखाया गया हो. आज हम इस लेख में एसी ही कुछ फिल्मों के बारें में बताने जा रहे है.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
साल 2019 फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ रिलीज हुई थीं। फिल्म की कहानी रियल लाइफ घटना पर आधिरत थी। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य किरदार में थे। इसी फिल्म में परेश रावल, यामी गौतम और मोहित रैना के भी अहम रोल थे। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला। ‘हाउज द जोश- हाई सर’ वाले इस डायलॉग की तरह फिल्म लोगों की रगों में जुनून पैदा करती है।

शेरशाह
साल 2021 में फिल्म ‘शेरशाह’ रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर पटरी पर आ गया था और इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आए। कैप्टन विक्रम बत्रा के ‘ये दिल मांगे मोर’ वाले स्टाइल में सिद्धार्थ की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में कियारा अडवाणी फीमेल लीड थीं।

बॉर्डर
बॉर्डर 1997 की वॉर फिल्म है, जो जेपी दत्ता द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित बॉर्डर सच्ची घटनाओं को दर्शाती है. फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार शामिल हैं.

मिशन मजनू
‘मिशन मजनू’ में उस भारतीय जासूस की कहानी को दिखाया गया है, जिसने भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय पड़ोसी मुल्क में जाकर उनकी परमाणु हथियार की गतिविधियों का पता लगाया था. फिल्म में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाई है. फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची द्वारा किया गया है.

लक्ष्य
साल 2004 आई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘लक्ष्य’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। ये फिल्म भी कारगिल युद्ध को दिखाती है। इस फिल्म में जहां ऋतिक रोशन आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं, वहीं प्रीति जिंटा ने एक पत्रकार का किरदार निभाया है। करण शेरगिर और रोमिला दत्ता की कहानी को फिल्म में दिखाया गया।

एलओसी: कारगिल
साल 2003 में ‘एलओसी: कारगिल’ रिलीज हुई थी। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी, अशुतोष राणा, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, संजय कपूर जैसे कई और नामी सितारों ने आर्मी ऑफिसर्स का किरदार निभाया था।

फाइटर
साल 2024 की शुरुआत में रिलीज ‘फाइटर’ रिलीज हो गई है। अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन फिल्म में लीड किरदार हैं। फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में एयरफोर्स ऑफिसर्स की कहानी दिखाई गई है। फिल्म शानदार एरियल एक्सन देखने को मिल रहा है। फिल्म को गणतंत्र दिवस के खास मौके पर ही रिलीज किया गया है।

अब तुम्हारे हवाले वतन साथिया

साल 2004 में रिलीज हुई ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथिया’ के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। इस फिल्म अक्षय कुमार और बॉबी देओल लीड रोल में थे। दोनों ही आर्मी ऑफिसर बने थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन का मुख्य रोल था। इस फिल्म ने दिव्या खोसला कुमार को रातों-रात सेंसेशन बनाया और इसी एक फिल्म के बाद उन्होंने भूषण कुमार से शादी कर ली थी। 

रुस्तम

साल 2016 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ भी एक नवल ऑफिसर की कहानी थी, जो रियल लाइफ घटना पर बेस्ड है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के रोल को काफी पसंद किया गया। नेवी के अलावा फिल्म में कोर्ट रूम ड्रामा भी देखने को मिलता है। फिल्म के गाने काफी हिट हैं। 

टैंगो चार्ली

साल 2005 में आई फिल्म ‘टैंगो चार्ली’ सिनेमाघरों में छा गई थी। इस फिल्म में अजय देवगन और बॉबी देओल लीड रोल में थे। इस फिल्म में भी भारतीय सेना की कहानी ही दिखाई गई। 

Back to top button