हेडलाइन

प्रमोशन के बाद पोस्टिंग किस आधार पर होगा ? स्पष्ट आदेश हुआ जारी….विकासखंड में पद रिक्त ना होने पर ही दूसरे विकासखंड में होगी पोस्टिंग…स्कूल में पद खाली होने पर …

रायपुर 20 अक्टूबर 2022। बलौदाबाजार, कोरबा के बाद अब बिलासपुर में भी काउंसिलिंग के जरिये प्रमोशन किया जायेगा। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है। यदि किसी स्कूल में प्रधान पाठक का पद खाली है, तो उसी स्कूल के शिक्षक का पदांकन किया जायेगा, वहीं अगर उस स्कूल के शिक्षक प्रमोशन के लिए उत्सुक ना हो तो काउंसिंलिंग के आधार पर दूसरे शिक्षक को मौका दिया जायेगा।

प्रमोशन के बाद पदांकन पहले उसी विकासखंड में किया जायेगी, अगर उस विकासखंड में पद रिक्त ना हो तो ही दूसरे विकासखंड में पोस्टिंग की जायेगी। सबसे पहले दिव्यांग कर्मचारी को संस्था चुनने का मौका दिया जायेगा। उसके बाद महिला शिक्षक और पुरूष शिक्षक को वरिष्ठता क्रम में संस्था चयन का मौका मिलेगा।

Back to top button