हेडलाइन

“एक दिन के कलेक्टर” शैलेंद्र ध्रुव का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख, लिखा, हमने तो

गरियाबंद 6 जून 2023।
1 दिन के कलेक्टर शैलेंद्र ध्रुव का निधन हो गया है। प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित शैलेंद्र की इच्छा कलेक्टर बनने की थी, जिसे गरियाबंद के तत्कालीन कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पूरा किया था। गरियाबंद जिले के 1 दिन के कलेक्टर बने शैलेंद्र ध्रुव को बाद में रायपुर लाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित भी किया गया था और साथ में लंच भी कराया था।

बीती रात 9:00 बजे शैलेंद्र की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शैलेंद्र के निधन पर शोक जताया है। मेढ़कीडबरी गांव में 1 दिन के कलेक्टर का अंतिम संस्कार होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शैलेंद्र के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है…

“सुबह दुखद सूचना मिली. शैलेंद्र ध्रुव अब हमारे बीच नहीं रहे. गरियाबंद के छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित थे. हमने उसकी एक दिन का कलेक्टर बनने की इच्छा तो पूरी कर दी थी लेकिन ईश्वर की कुछ और इच्छा थी. भगवान उसका ख्याल रखें. घर वालों को हिम्मत मिले. ओम् शांति:”

Back to top button