बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

हॉस्पीटल में OPD सभी के लिए फ्री, नहीं कटानी होगी 10 रुपये की पर्ची… कलेक्टर की दो टूक- आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में विलम्ब बर्दाश्त नहीं

बलौदाबाजार,18 अक्टूबर 2022। कलेक्टर रजत बंसल ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। साथ ही आज जिला हॉस्पिटल के जीवन दीप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिस पर शासन के निर्देशों का पालन करते हुए आज से जिला हॉस्प्टिल की ओपीडी की सुविधाएं सभी लोगों के लिए पूर्णतः निःशुल्क कर दी गई है। पूर्व में ओपीडी के लिए एपीएल कार्ड धारी परिवारों के मरीजो से 10 रूपये का शुल्क निर्धारित था।

इसके साथ ही समय सीमा के बैठक में आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में विलम्ब होने पर राजस्व अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे प्रकरणों को चिन्हाकित कर समय सीमा के भीतर कार्रवाई के निर्देश दिए है। बैठक में आज गौठानों में गायों की हुई मृत्यु को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिस पर अनेक गांवों में गौठान समिति एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बीमार पशुओं को उपचार हेतु गौठानों से निकाला जाता है। तब गांवों के ही असमाजिक तत्व उन जानवरों को नहीं निकालने देते है। जिससे गायों को उचित समय में ईलाज न होने से स्थिति बिगड़ जाती है। ऐसे दो गांवों के प्रकरणों पर लिखित शिकायत दर्ज की गई है। ऐसे प्रकरणों में कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए है।

साथ ऐसे असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि गौठान के कार्यो में बाधक न बने। नही तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उक्त बैठक में जिलें में खराब सड़कों को सप्ताह भर के भीतर चिह्नांकित कर आवश्यक कार्य करनें के निर्देश सभी सम्बंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों दिए है। बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं।

उन्होंने आज विशेषकर आगामी 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के लिए जिले के सभी 152 धान उपार्जन केंद्रों में आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने तैयारियों की समीक्षा तथा नियमानुसार धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र स्तर पर नियुक्त नोडल तथा सहायत नोडल अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने और खाद्य विभाग द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही श्री धन्वंतरी मेडिकल, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,राजीव युवा मितान क्लब, सी-मार्ट एवं अन्य निर्माण कार्यो की जानकारी, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति,गौधन न्याय योजना, गौ मूत्र,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, डीएफओ के आर बढ़ई, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर समस्त विभागों के जिला प्रमुख, सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।

Back to top button