हेडलाइन

PHOTO : SSP पुलिस अफसरों संग निकले शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने… त्योहारी सीजन में पुलिस को सतर्कता व सख्ती बरतने के दिये निर्देश

रायपुर 15 अक्टूबर 2022। दीपावली पर शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक को दुरूस्त करने को लेकर आज खुद SSP सड़क पर निकले। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस दौरान मरीन ड्राईव, जयस्तंभ चौक, गोलबाजार, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार, देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे, पण्डरी कपड़ा मार्केट सहित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया गया।

भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.सी.यू.ए.डब्ल्यू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सदर बाजार में सराफा एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की गई तथा त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये तथा देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे चौक में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये।

इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने - अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदारध/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक - चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग जारी है।

Back to top button