हेडलाइन

Pink Full Moon: कल आसमान में दिखाई देगा पिंक मून, जानिए देखने का समय और इसकी खासियत

Pink Full Moon

रायपुर 22 अप्रैल 2024  अप्रैल के महीने में पड़ने वाले फुल मून यानी चैत्र पूर्णिमा को Pink Moon होगा. इस पूर्णिमा पर दिखने वाला फुल मून असल में पूरी तरह पिंक नहीं दिखेगा.

फुल मून (Full Moon) जिसे पिंक मून (Pink Moon) भी कहते हैं. आज हम जानेंगे कि आखिर पिंक मून क्या होता है, पिंक मून देखने की डेट और सटीक टाइमिंग क्या है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

पिंक मून पूरी तरह से गुलाबी नहीं दिखता हालांकि आम पूर्णिमा या आम दिनों में दिखने वाले चंद्रमा से डटकर सिल्वर और गोल्डन रंग में इस दिन का चंद्रमा दिखता है.

ईस्ट अमेरिका में मिलने वाले हर्ब मॉस पिंक के नाम पर इस दिन के चंद्रमा का नाम पिंक मून रखा गया.

पिंक मून की टाइमिंग की बात करें तो मंगलवार यानी 23 अप्रैल सुबह के 3 बजकर 25 मिनट पर इसकी

शुरुआत होकर अगले दिन 24 अप्रैल, दिन बुधवार को 5 बजकर 18 मिनट तक यह नजारा दिखेगा पिंक मून कब दिखता है?इसके अलावा पूर्णिमा तिथि होने की वजह से पिंक फुल मून होना और अधिक अद्भुत होता है.

पिंक मून के दूसरे नाम भी हैं जेसे- स्प्राउटिंग ग्रास मून, एग मून, फिश मून, फसह मून, पक पोया व फेस्टिवल मून

अगर आप घर बैठे ही पिंक सुपरमून का नजारा ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो कई कई यूट्यूब चैनल पर इसे लाइव देख पाएंगे.

जैसे कि पिंक मून को Slooh और THEREALPAX जैसे YouTube चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम किए जाएं ऐसी उम्मीद है.

पिंक मून पर बन रहे हैं ये दुर्लभ संयोग
पिंक मून पर पंचग्रही योग बन रहा है। इसके साथ ही मेष राशि में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग, शुक्र के अपनी उच्च राशि मीन में आने से मालव्य राजयोग, शनि के मूल त्रिकोण राशि में होने से शश राजयोग का निर्माण हो रहा है।

Back to top button