गैजेट्स

कम कीमत और किलर लुक में सनसनी मचा रहा Poco का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी

कम कीमत और किलर लुक में सनसनी मचा रहा Poco का जबरदस्त फ़ोन

कम कीमत और किलर लुक में सनसनी मचा रहा Poco का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी 9 जून को लॉन्च किया गया था. इस फोन को अब नए वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने इस फोन को 8GB रैम और 256 स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है,जिसका नाम है POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन तो बने रहिये अंत तक देते है शानदार डिटेल-

कम कीमत और किलर लुक में सनसनी मचा रहा Poco का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी

Read Also: चमचमाते लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लौटने को है तैयार Yamaha की सॉलिड बाइक,देखे

कीमत

कीमत की बात करें तो इस Poco फोन के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत $129 (लगभग ₹10,700) है वहीं 8GB रैम वेरिएंट की कीमत $149 (लगभग ₹12,400) रखी गई है. ये फोन ब्लैक,सिल्वर और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.बजट सेगमेंट में आने वाले इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं.आइए जानते हैं smartphone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

कम कीमत और किलर लुक में सनसनी मचा रहा Poco का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी

डिस्प्ले

इस Poco फोन में आपको 6.79 इंच का FHD+ IPS LCD पैनल डिस्प्ले मिलता है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही साथ पीक ब्राइटनेस लेवल 550 nits है और इसी के साथ ही इस फोन में रियर पैनल ग्लास का भी इस्तेमाल किया गया है.

कम कीमत और किलर लुक में सनसनी मचा रहा Poco का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी

प्रोसेसर और स्टोरेज

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G91 Ultra चिपसेट दिया गया है.ये फोन 6GB और 8GB LPDDR4X रैम और 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है.फोन में हाइब्रिड स्लिम स्लॉट दिया गया है, तो यहाँ microSD कार्ड सपोर्ट भी मिल जाता है.

कैमरा

इस smartphone में 108MP का प्राइमरी कैमरा + 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा इस्तेमाल किया गया है.

Back to top button