जॉब/शिक्षा

POLICE JOB : सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुरू,ये रहेगी आखिरी तारीख

नई दिल्ली 28 जुलाई 2023 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीपीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग ने केंद्रीय पुलिस संगठन भर्ती का नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो एसएससी सीपीओ परीक्षा 2023 (SSC CPO Exam 2023) में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ (Central Armed Police Forces) में सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एसएससी सीपीओ भर्ती का आयोजन करेगा.


आयोग एसएससी सीपीओ भर्ती 2023 के जरिए कुल 333 पदों को भरेगा. कुल रिक्तियों में से, 109 रिक्तियां दिल्ली पुलिस-पुरुष में सब-इंस्पेक्टर (एक्सई.) के लिए, 54 रिक्तियां दिल्ली पुलिस-महिला में सब-इंस्पेक्टर (एक्सई.) के लिए और 171 रिक्तियां सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) के लिए हैं
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 15 अगस्त रात 11:00 बजे तक

ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की तिथिः 16 से 17 अगस्त तक रात 11:00 बजे तक

एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा की संभावित तिथिः ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर 2023 में
मान्यता प्राप्त संस्थान व यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2023 के बाद का नहीं होना चाहिए.

SSC CPO Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) वर्गे के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Back to top button