Technology

व्हाट्सएप्प यूजर्स को बेहद पसंद आया Whatsapp का नया फीचर,जाने कैसे पॉसिबल है ये

व्हाट्सएप्प यूजर्स को बेहद पसंद आया Whatsapp का नया फीचर

व्हाट्सएप्प यूजर्स को बेहद पसंद आया Whatsapp का नया फीचर,जाने कैसे पॉसिबल है ये अगर आप किसी के अधिक मेसेज करने से परेशान  हो जाते है और आपका नेट ऑफ किये बिना msg नहीं देखना हो तो बस आप जैसे लोगो के लिए है ये शानदार फीचर जाने इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी तो बने रहिये अंत तक-

व्हाट्सएप्प यूजर्स को बेहद पसंद आया Whatsapp का नया फीचर,जाने कैसे पॉसिबल है ये

Read Also: Oppo और Vivo को औकात दिखाने Realme के धांसू फोन ने मारी ग्रैंड एंट्री,देखे

Android यूजर्स के लिए सीक्रेट फीचर

Android यूजर्स के लिए ऐसा एक सीक्रेट फीचर दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके यूजर केवल उस एक ऐप का नेट ऑफ कर सकता है, जिसे वो यूज नहीं करना चाहता है। इस सीक्रेट फीचर का इस्तेमाल करके आप वाट्सऐप पर आने वाले मैसेज को ऑफ कर सकते हैं और बिना डिस्टर्ब हुए फोन पर वीडियो या फिर अन्य OTT ऐप्स का यूज कर सकेंगे। इसके लिए आपको WhatsApp के डेटा यूसेज को रिस्ट्रिक्ट करना होगा।

व्हाट्सएप्प यूजर्स को बेहद पसंद आया Whatsapp का नया फीचर,जाने कैसे पॉसिबल है ये

  • इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
  • इसके बाद कनेक्टिविटी या More कनेक्टिविटी ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद Data Usage ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां आपको फोन में मौजूद ऐप्स की लिस्ट दिखेगी। जिस ऐप का डेटा यूसेज बंद करना है उस पर टैप करें।
  • इसके बाद मोबाइल डेटा का बटन ऑफ कर दें।
  • ऐसा करने से फोन में नेट ऑन होने के बाद भी उस ऐप को नेट का एक्सेस नहीं होगा।

व्हाट्सएप्प यूजर्स को बेहद पसंद आया Whatsapp का नया फीचर,जाने कैसे पॉसिबल है ये

करे Whatsapp पर ये सेटिंग्स

WhatsApp के लिए ये Settings करने के बाद आपको अगर कोई भी वाट्सऐप पर कोई मैसेज भेजता भी है तो उसे सिंगल टिक दिखेगा यानी की मैसेज डिलीवर नहीं होगा और आप बिना डिस्टर्ब हुए फोन में अन्य सर्विसेज एक्सेस कर पाएंगे। बता दें कि यह सेटिंग्स यूजर के फोन में इस्तेमाल होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर काम करेगा। स्टॉक Android 14 यूजर को यह फीचर नहीं मिलेगा। ऐसे में वो केवल ऐप का बैकग्राउंड डेटा एक्सेस ही बंद कर पाएंगे। ऐप ओपन करते ही उन्हें फिर से वाट्सऐप पर मैसेज मिलने लगेंगे।

Back to top button