क्राइम

CG: खुलासा- शूटर को सुपारी देकर कराई थी पति-पत्नी की हत्या, जमीन विवाद में दिया वारदात को अंजाम, 3 गिरफ्तार

जशपुर 13 जुलाई 2022 । जशपुर जिला में 3 दिन पहले दंपती की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में पुलिस ने इस वारदात की साजिश रचने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की माने तो जमीन विवाद के कारण आरोपियों ने 1.20 लाख रूपये में सुपारी देकर बाहर से शूटरो को बुलवाया गया था, जिन्होने घटना की रात पति पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से शूटर फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही हैं।

गौरतलब है कि दोकड़ा चौकी इलाके जयमुंडा नवाटोली गांव निवासी संदीप पन्ना और उसकी पत्नी द्रोपदी की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि बदमाश घर के अंदर घुस गए और शराब की मांग करने लगे थे। इसके बाद घर में मौजूद पति को बाहर लेकर आए और गोली मार दी। आवाज सुनकर पत्नी बाहर की ओर दौड़ी तो बदमाशों ने उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी।

इस पूरे घटनाक्रम पर जब पुलिस ने जांच शुरू की और पूछताछ के बाद संदेह के आधार पर दर्शन राम और उसके दो साथियों संदीप राम व शिवमंगल उर्फ बंदरा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दर्शन राम ने बताया कि उसे शासन की ओर से पट्‌टे में जमीन मिली है। उसके ठीक बगल में संदीप पन्ना की जमीन है। इसी को लेकर 23 अप्रैल को विवाद हो गया। इस पर संदीप और उसकी पत्नी द्रोपदी ने दर्शन से मारपीट की। मारपीट की घटना में उसका हाथ टूट गया था।

इसके बाद संदीप ने दर्शन को जान से मारने की धमकी दी थी। संदीप की धमकी से डरकर दर्शन अपना घर छोड़ छोटे भाई के साथ दूसरी जगह रहने के लिए चला गया। इसी बीच दर्शन राम ने अपने साथ गांव के ही संदीप राम और शिवमंगल को मिलाया। उन्हें अपनी परेशानी बताई। साथ ही बाहर के शूटरों से संपर्क कर दंपती की हत्या के लिए 1.20 लाख रुपए की सुपारी दी। 9 जुलाई को तीनों शूटरों को बुलाकर सभी लोग कांसाबेल के डंडाजोर के जंगल में एकत्र हुए। वहां मारने हत्या करने की साजिश रची।

इसके बाद सभी ग्राम कटंगखार के बैगामुड़ी नाले के पास पहुंचे और साथ बैठकर शराब पी। बाहर से आए शूटरों को संदीप राम व शिवमंगल राम साथ लेकर गए और संदीप पन्ना व द्रोपती बाई की पहचान कराने उनका घर दिखाया। इसके बाद आरोपी शराब के बहाने दंपती के घर पहुंचे और गोली मार दी। पुलिस ने इस हत्याकांड की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपियों को जहां गिरफ्तार कर लिया हैं। वही पैसे लेकर हत्या करने वाले शूटर फरार बताये जा रहे है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं।

Back to top button