पॉलिटिकलहेडलाइन

मिशन मोड पर कांग्रेस के सियासी दिग्गज, CM भूपेश बस्तर, तो सैलजा जांजगीर के दौरे पर

जांजगीर चांपा 17 अगस्त 2023। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये कुछ ही समय शेष रह गया है। लिहाजा अलग – अलग राजनीतिक दलों के नेता चुनावी तैयारियों में जुट गये हैं। CM भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा कुमारी सहित दिग्गज नेताओं का चुनावी दौरा शुरु हो गया है। वहीं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी छत्तीसगढ़ आना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय दिग्गज राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी बेणुगोपाल भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं।

इधर, एक तरफ CM भूपेश बघेल के बस्तर दौरे का आज दूसरा दिन है। जहाँ प्रदेश के मुखिया कांग्रेस के संकल्प शिविर में शामिल होकर जगदलपुर व चित्रकोट विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी चुनावी मिशन 2023 के लिये कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे…वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी का आज जांजगीर चांपा दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह सर्किट हाउस में आगामी होने वाले विस चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी।

इधर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पहले ही सर्किट हाउस पहुँच चुके है। जिसके बाद से ही कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट चुकी है। बताया जा रहा है शैलजा कुमारी के आगमन से पहले दावेदार बैनर,पोस्टर लगाकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव और सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कार्यकताओं,लोगों से वन टू वन चर्चा करेंगी…इस दौरान दावेदारों,प्रत्याशियों द्वारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पास अपना आवेदन जमा करेंगे। कहा जा रहा है कि आवेदन ब्लॉक से जिला कांग्रेस के माध्यम आगे बढ़ेगा।

Back to top button