Business

Post Office की सुपरहिट स्‍कीम में हर मंथ 700 रुपये जमा करने पर कमाएं हजारों रुपये जाने प्रोसेस

आज के टाइम में हर कोई पैसा कमाने में जुटा है। अब हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इतना पैसा कमाने की सोचता है। ताकि उसे भविष्य में किसी परेशानी का सामना नहीं करना होगा। Post Office की सुपरहिट स्‍कीम में हर मंथ 700 रुपये जमा करने पर कमाएं हजारों रुपये जाने प्रोसेस। ऐसे में Post Office की rd स्कीम आपके लिए सबसे शानदार आप्सन लेकर आ रही है। जिसमे आप आंख मूंदकर पैसा जमा कर सकते हैं।

ये स्किम के मुताबित आपको गारंटीड रिटर्न भी दिए जायेगे। जिसमे आपका पैसा बिल्कुल भी नहीं वेस्ट होगा। अब इस आर्टिकल में आपको Post Office की आवर्ती जमा योजना के बारे में बताने जा रहे। अब ये Post Office स्कीम में आप हर मंथ 100 रुपये जमा करने होंगे।

Jio Recharge Plan जियो ने लॉन्च किया 299 रुपये वाला नया धमाकेदार प्लान जाने

डाकघर आवर्ती जमा योजना

Post Office की ये rd स्कीम में आपको हर मंथ पैसा जमा करना होगा। जो आप हर मंथ न्यूनतम 100 रुपये जमा भी करवा सकते है। Post Office की ये धासू योजना की परिपक्वता अवधि 60 मंथ की बताई जा रही है यानी आप 60 मंथ तक कम से कम 100 रुपये जमा कर सकते हैं।Post Office की सुपरहिट स्‍कीम में हर मंथ 700 रुपये जमा करने पर कमाएं हजारों रुपये जाने प्रोसेस।

Creta की बत्ती बुझाने आ गयी Tata Nexon Facelift की फौलादी इंजन वाली कार

जब आपके 60 मंथ पूरे हो जाएंगे तो आप भी ये पैसा निकाल सकते हैं। जब आप इसे निकालेंगे तो Post Office आपको पैसे पर ब्याज के साथ रिटर्न भी देगा।अगर आप भी ये rd skim में 12 मंथ तक हर मंथ पैसा जमा कर सकते है।

RD SKIM में खाता कैसे खोलें

कोई भी सामान्य नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, 10 वर्ष से कम उम्र का नाबालिग बच्चा, मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति, कोई भी भारतीय नागरिक, अमीर या गरीब, डाकघर में जाकर यह आरडी खाता खुलवा सकता है।

RD SKIM खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

जानकारी के मुताबित अब ये Post Office RD SKIM  खाता खोलने के लिए आपको बहुत से जरुरी दस्तावेजों का होना बहुत ही अनिवार्य होगा। जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर मौजूद होगा।

300 रुपये पर कितना मिलेगा ब्याज?

अगर आप ये skim की और 60 मंथ तक हर मंथ 300 रुपये जमा करते हो तो उसका मतलब है कि आप कुल 18 हजार रुपये जमा करेंगे। फिर मौजूदा ब्याज दर 6.7 फीसदी के हिसाब से आपको 3,410 रुपये का ब्याज मिलेगा और कुल वैल्यू यानी मैच्योरिटी राशि 21,410 रुपये होगी।

Back to top button