टॉप स्टोरीज़

ऑक्सीजोन को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त रखने के लिए प्रभारी प्रमिला हुई सम्मानित…

रायपुर 19 अक्टूबर 2022। वन विकास निगम द्वारा शहर में संचालित ऑक्सीजोन गार्डन के बेहतर रख-रखाव, स्वच्छता संबंधी बेहतर प्रबंधन व इस उद्यान को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त रखने किए जा रहे प्रयासों के लिए ऑक्सीजोन की इंचार्ज प्रमिला साहू को सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान शहीद स्मारक भवन में आयोजित कार्यशाला में प्रदान किया गया, जिसमें रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, बालाजी समूह के चेयरमेन डॉ. देवेन्द्र नायक व पर्यावरण विशेषज्ञ सम्मिलित थे।

वन विकास निगम की अधिकारी  प्रमिला साहू 19 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस ऑक्सीजोन के बेहतर रख-रखाव के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाती है और यहां तैनात 15 सुरक्षा श्रमिकों का अगुवाई करती है। विगत दिवस इस उद्यान को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाएं रखने व्यापक पहल की गई थी, जिसमें महापौर एजाज़ ढेबर, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष  कुलदीप जुनेजा, ए.सी.बी. चीफ  आरिफ़ शेख, नगर निगम कमिश्नर  मयंक चतुर्वेदी, एन.एस.एस. की स्टेट हेड श्रीमती नीता बाजपेयी, बंच ऑफ फूल्स की पूरी टीम सहित सैकड़ों युवाओं ने अपनी भागीदारी दी थी।

इस आयोजन के दौरान भी  प्रमिला साहू के प्रयासों को सभी ने सराहा था।

Back to top button