हेडलाइन

प्रधानमंत्री मोदी आज रायपुर में गुजारेंगे रात: जानिये आज और कल का क्या है पूरा कार्यक्रम, 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे राजधानी में मुस्तैद, SPG ने मॉकड्रिल किया

रायपुर 23 अप्रैल 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर 2.00 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से 2.10 बजे वो रवाना होंगे। दोपहर 2.45 बजे जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार सभा स्थल पर पीएम मोदी पहुंचेंगे। शाम 5.00 बजे वो धमतरी सभा स्थल पहुंचेंगे।

5.00 बजे से शाम 5.40 बजे तक सभा मे शामिल होंगे। पीएम शाम 5.55 बजे धमतरी से रायपुर रवाना होंगे। पीएम शाम 6.30 अबजे रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगे। शाम 6.45 बजे राजभवन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं 24 अप्रैल को वो सुबह 08:30 बजे राजभवन से रवाना होंगे और सुबह 9.30 बजे रायगढ़ एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। रायगढ़ से रवाना होकर सुबह करीब 10:45 बजे अंबिकापुर सभा स्थल पहुंचेंगे। 12.30 बजे रायगढ़ आकर जबलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो जायेंगे।

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरान राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन सरगुजा जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के रात्रि विश्राम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है। राजभवन सहित रायपुर में अलग-अलग क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी है। वहीं होटल लॉज में रुके लोगों की जानकारी ली गयी है। सुरक्षा को लेकर 650 ट्रैफिक पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात किया गया है। वहीं रायपुर पुलिस के 1500 जवानों को पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। 5 लेयर में यह सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी वहीं राजभवन की ओर जाने वाली सड़कों को भी डायवर्ट किया जा रहा है।

राजभवन में चाक चौबंद इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुटी हुई है।पीएम मोदी के राजभवन आगमन को लेकर राजभवन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। राजभवन के सभी गेटों में रंग रोगन के साथ-साथ राजभवन की दीवारों में उकेरी गई छत्तीसगढ़ की संस्कृति, बस्तर आर्ट, हाट बाजार, तीज त्यौंहारो से जुड़ी हुई अनेक चित्रों में रंग रोगन का काम किया जा रहा है, जो बेहद आकर्षक दिखाई दे रहा है।

पुलिस टीम ने SPG के साथ किया मॉक ड्रिल

पीएम नरेंद्र मोदी के रायपुर पहुंचने से एक दिन पहले एसपीजी, प्रशासन और पुलिस की ओर से मॉकड्रिल की। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने पीएम के रायपुर एयरपोर्ट से लेकर राजभवन पहुंचने तक डेमो पेश किया। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक के रास्तों को डायवर्ट किया गया था। जहा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे। पीएम मोदी कल शाम 6:30 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुचेंगे। एयरपोर्ट से 6:45 बजे राजभवन पहुचेंगे। पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह 8: 30 बजे राजभवन से रवाना होकर अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

Back to top button