शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

प्रमोशन न्यूज : पदांकन शाला में संशोधन के लिए जेडी को फेडरेशन का पत्र, ये मांगे रखी

रायपुर 22 मई 2023। सहायक शिक्षकों की पदोन्नति तो हो गयी, लेकिन समस्याएं अभी तक सुलझी नहीं है। प्रमोशन के बाद दूर दराज क्षेत्रों में पोस्टिंग की वजह से पदोन्नत शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है। इधर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने प्रदेश चार संभाग के संयुक्त संचालक को पत्र लिखकर प्रमोशन प्राप्त शिक्षकों के पदांकन शाला में संशोधन की मांग की है।

इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने सभी जेडी को पत्र लिखकर कहा है कि पदोन्नत हुए कई शिक्षकों के उनके ब्लाक में पद रिक्त हैं, बावजूद उन्हें दूरस्त क्षेत्र में पदांकन दिया गया है। कई शिक्षकों को दूरस्त ब्लाक और अन्य जिलों में भी पोस्टिंग दी गयी है। इन वजहों से ना सिर्फ शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होगी।

फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि बहुत से ऐसे शिक्षक हैं, जो अपनी समस्या लेकर फेडरेशन के पास पहुंच रहे हैं। लिहाजा संयुक्त संचालक से फेडरेशन ने अनुरोध किया है कि मानवीय आधार पर सहायक शिक्षकों के पदांकन शाला में संशोधन किया जाये। ताकि, प्रमोशन के मूल उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।

फेडरेशन की तरफ से बसंत कौशिक, , सीडी भट्ट,कौशल अवस्थी सिराज बक्स ,सुरजीत चौहान रंजीत बनर्जी आदित्य गौरव साहू पुरुषोत्तम घाङी कृष्णा वर्मा टिकेश्वर भोई ईस्वर चन्द्राकर,छोटे लाल साहू ,अश्वनी कुर्रे ,संकीर्तनंद ,राजकुमार यादव, शेषनाथ पांडे, राजू टंडन ,दिलीप लहरे, खिलेश्वरी शांडिल्य, रिता भगत ,तरुण वैष्णव, देवराज खुटे, राजेश प्रधान ,रामनरेश अजगल्ले अभिजीत तिवारी ,हूलेश चंद्राकर बलराम यादव ,उमा पांडे ,आलोक त्रिवेदी ,राजाराम पटेल ,राजेश्वर लोनिया, निर्मल भट्टाचार्य ,अवनीश पात्र ,केसरी पैकरा , प्रदीप पटेल, छबीलाल पटेल ,नोहर चंद्रा ,उत्तम बघेल, मनभोती भोई ,शैलेश गुप्ता जलज थवाईत,रविंद्र गिरी ,इंद्रजीत शर्मा, मंजू देवांगन ,संजय यादव ,विजेंद्र चौहान ,नीलम वर्मा ,दुर्गा वर्मा, बुधनी अजय,राजेंद्र नवरंग, मिलन साहू ,बीपी मेश्राम, एलन साहू ने दिशा में विभाग को तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

Back to top button