टॉप स्टोरीज़

राहुल रेस्क्यू LIVE अपडेट : टनल का काम शुरू…आज रात में ही या कल सुबह तक रेस्क्यू टीम पहुंच जायेगी बच्चे तक … पैरलेल गड्ढा हो चुका तैयार, अब बन रहा टनल…SP बोले…

रायपुर 11 जून 2022। पिछले करीब 32 घंटे से मासूम राहुल बोरवेल में फंसा है। हर गुजरते वक्त के साथ चुनौतियां बढ़ती जा रही है। हालांकि विपरीत हालात के बीच जिस तरह का हौसला राहुल ने दिखाया है, उसने रेस्क्यू टीम का उत्साह बनाये रखा है। राहुल लगातार रिस्पांस कर रहा है। खाने पीने के समान देने पर उसे खा रहा है। अच्छी बात ये है कि वो लगातार रिस्पांड कर रहा है। इधर रेस्क्यू का काम बिना रूके जारी है। हालांकि देर शाम एक खबर आयी कि बोरवेल का वाटर लेवल बढ़ रहा है, जिसे मेंटन करने की कोशिश की जा रही है।

रेस्क्यू टीम के साथ कल शाम से ही मौके पर जुटे एसपी विजय अग्रवाल ने NW न्यूज से बात करते हुए बताया कि

रेस्क्यू का काम लगातार जारी है। गड्ढ़े की खुदाई का काम अब पूरा हो गया है। हमने करीब 50 फीट के आसपास गड्ढा खोद लिया है। अब टनल बनाने का काम शुरू हो रहा है। टनल के जरिये हम बच्चे तक पहुंचेंगे। अब हमलोगों बच्चे के करीब है, इसलिए काफी सतर्कता जरूरी है। लगातार स्पेशलिस्ट टीम लगातार नजर बनाये हुए हैं। आज जो रोबोट स्पेशलिस्ट से बात हुई थी, वो भी देर रात या कल सुबह तक पहुंच जायेंगे। कुछ चुनौतियां हैं, बावजूद हमलोग पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि राहुल को हमलोगों सुरक्षित निकालेंगे।

हालांकि पहले एनडीआरएफ की टीम ने कोशिश की थी कि रस्सी के सहारे बच्चे को बाहर निकाला जाये, लेकिन बच्चे कि निशक्तता ने चुनौतियां बढ़ा दी है। लेकिन रेस्क्यू टीम को जिस तरह का रिस्पांस बच्चा दे रहा है, उसने उम्मीद बढ़ा दी है। उम्मीद पूरी है कि आज रात तक या फिर कल सुबह तक बच्चे तक रेस्क्यू टीम पहुंचेगी और बच्चे बाहर लेकर आयेगी। इधर मौके पर एंबुलेंस सहित अन्य टीमों को भी तैनात रखा गया है, ताकि बच्चे के सुरक्षित बाहर आते ही तत्काल उसे स्वास्थ्य संबंधी सहायक मिल सके।

Back to top button