जॉब/शिक्षा

RAILWAY JOB:  रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

नई दिल्ली 17 अगस्त 2023 रेलवे ने हाल ही में रेलवे पुलिस फोर्स में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 9739, सहायक लोको पायलट और तकनीशियन ग्रेड के 27019 पद, ग्रुप डी के 62907 पद, आरपीएफ में 9500 पद और 798 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है. वहीं खबर ही रेलवे जल्द ही बंपर भर्ती निकालने वाला है. ये भर्तियां भारतीय रेल के विभिन्न जोन और विभागों में की जानी है. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे बहुत जल्द 2,48,895 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने वाला है. खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी है. खबरों की मानें तो इस भर्ती अभियान के जरिए सहायक स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, गैर तकनीकी लोकप्रिय कैटेगरी और सुरक्षा कर्मचारी के लाखों पदों को भरा जाएगा.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि रेलवे के सभी जोन में ग्रुप सी पोस्ट में 2,48,895 पद खाली हैं जबकि ग्रुप ए और बी पदों में 2070 पद खाली हैं. अधिसूचनाओं के अनुसार कुल 1,28,349 उम्मीदवारों को ग्रुप ‘सी’ पदों (लेवल-1 को छोड़कर) के लिए पैनल में शामिल किया गया है (30.06.2023 तक). अधिसूचना के अनुसार लेवल-1 पदों के लिए कुल 1,47,280 उम्मीदवारों को (30.06.2023 तक) सूचीबद्ध किया गया है. भारतीय रेलवे पर समूह ‘ए’ सेवाओं में सीधी भर्ती मुख्य रूप से यूपीएससी द्वारा की जाती है. यूपीएससी और डीओपीटी पर इंडेंट लगाया गया है.

कब करें अप्लाई
रेलवे में बंपर 2.4 लाख से ज्याद पदों पर भर्तियां की जानी है. भारतीय रेल जल्द ही इन भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी करेगा. जैसे ही अधिसूचना जारी की जाएगी, योग्य उम्मीदवार रेलवे में भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

Back to top button