जॉब/शिक्षा

DRDO: स्टेनोग्राफर, स्टोर असिस्टेंट समेत 1061 पदों पर निकलीं भर्तियां…इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई…

नई दिल्ली 05 नवंबर 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने रोजगार समाचार पत्र (05 नवंबर 2022) में एडमिन और एलाइड CETPAM 10 (A & A) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए जाएंगे जिसके लिए लिंक 7 नवंबर 2022 को उपलब्ध होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर 2022 है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1061 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसमें सीईपीटीएएम ने स्टेनोग्राफर ग्रेड I (Stenographer Grade I), जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर (Junior Technician Officer), स्टेनोग्राफर ग्रेड II (Stenographer Grade II), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए (Administrative Assistant A), स्टोर असिस्टेंट ए (Store Assistant A), सिक्योरिटी असिस्टेंट ए (Security Assistant A), व्हीकल ऑपरेटर ए (Vehicle Operator A), फायर इंजन ड्राइवर ए (Fire Engine Driver A) और फायरमैन (Fireman) के रिक्त पदों को भरा जाना है।

जानें कितनी मिलेगी सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड I – लेवल 6 – 35400–112400 रुपये
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – लेवल 6 – 35400–112400 रुपये
स्टेनोग्राफर ग्रेड II – लेवल 4 – 25500-81100 रुपये
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए- लेवल 2 – 19900–63200 रुपये
स्टोर असिस्टेंट ए- लेवल 2 – 19900–63200 रुपये
सिक्योरिटी असिस्टेंट ए- लेवल 2 – 19900–63200 रुपये
व्हीकल ऑपरेटर ए- लेवल 2 – 19900–63200 रुपये
फायर इंजन ड्राइवर ए- लेवल 2 – 19900–63200 रुपये
फायरमैन – लेवल 2 – 19900 – 63200 रुपये

आयु सीमा
डीआरडीओ में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 साल निर्धारित की गई है.

शैक्षणिक योग्यता
हर पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

जानें- जरूरी तारीख
DRDO CEPTAM 10 A & A ऑनलाइन आवेदन लिंक शुरू होने की तिथि- 7 नवंबर 2022
DRDO CEPTAM 10 A & A ऑनलाइन आवेदन लिंक की अंतिम तिथि- 7 दिसंबर 2022
DRDO CEPTAM 10 A&A परीक्षा तिथि- जल्द जारी की जाएगी।

आवेदन फीस
सभी कैटेगरी के लिए 100 आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन किया जाना चाहिए।

ऐसे होगा सिलेक्शन
चयन के आधार पर किया जाएगा:
टियर 1 – कंप्यूटर आधारित टेस्ट
टियर 2 – ट्रेड/स्किल /फिजिकल फिटनेस और कैपेबिलिटी टेस्ट, जो भी लागू हो
टियर 3 – डिस्क्रिप्टिव के आधार पर

DRDO CEPTAM 2022: इस तरह कर सकते हैं आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in. पक जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर “DRDO CEPTAM” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- पद के लिए रजिस्टर करें।
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 5- अब मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 6- आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 7- फाइल सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को रिवाइज कर लें।
स्टेप 8- अब सबमिट करें।
स्टेप 9- आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

Back to top button