हेडलाइन

रेप पीड़िता पहुंची SP ऑफिस: आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं ? रेप पीड़िता ने की तत्काल कार्रवाई की मांग, आरोपी को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप

जांजगीर 3 फरवरी 2023। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो हो पाई है। पलाश चंदेल पर पिछले दिनों एक शिक्षिका ने बलात्कार का आरोप दर्ज कराया था। मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़िता ने आज एसपी कार्यालय पहुंची और आवेदन देकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

आपको बता दें कि रेप पीड़िता युवती ने 19 जनवरी को ही पलाश के खिलाफ रायपुर के महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसे बाद में जांजगीर पुलिस को केस ट्रांसफर किया गया था। एसपी कार्यालय पहुंची रेप पीड़िता ने एडिशनल एसपी से मुलाकात की। इस दौरान पीड़िता ने जांच टीम बढ़ाने और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पीड़िता ने कहा कि 19 जनवरी को ही पलाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़िता ने इस मामले में राजनीतिक संरक्षण का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है, जिसकी वजह से ही उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

वहीं अंबिकापुर के पार्षद के द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन करते हुए पीड़िता ने कहा है कि उसकी पहले शादी हो चुकी थी, जिसकी जानकारी पहले ही पलाश को है। पीड़िता ने ऐसे बयान को छवि खराब करने के लिए देने वाला बताया है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटा के खिलाफ 19 जनवरी को रायपुर मे दुष्कर्म का एफ आई आर दर्ज कराने वाली महिला एक बार फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची,,, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे लिखित आवेदन दे कर दुष्कर्म के आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी मे हो रहे लेट लतीफ के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सें शिकायत की और आरोपी के पिता के ऊँची राजनितिक पकड़ के कारण करवाई मे ढीलाई बरतने का आरोप लगाया है,,,पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक सें पुलिस टीम बढाने की मांग की है,,

पीड़िता ने कहा अन्याय की शिकायत के बाद सें सरकार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मदद कर रही है, लेकिन पुलिस की सुस्त रवैया के कारण आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने का आरोप लगाया,इसके अलावा इस मामले मे पीड़िता ने अपने खिलाफ आ रही आरोप प्रत्यारोप को राजनितिक साजिश बताया और कहा कि उसने पलाश चंदेल को उसके पुराने प्रकरणों कि पूरी जानकारी थी और उसके बाद भी सम्बन्ध रखते हुए न्यायालय के काम सें अंबिकापुर जाने के लिए मदद करने का दावा किया,,

19 जनवरी सें पीड़िता ने रायपुर मे पलाश चंदेल के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, इस आरोप के बाद कांग्रेसियो ने इसे राजनितिक मुद्दा बना कर बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को घेरने और इस्तीफा तक कि मांग कर सडक मे प्रदर्शन कर चुके है, इसके बाद भो पुलिस मामले के आरोपी को पकड़ने मे नाकाम रही है, जिसके करण अब पीड़िता भी पुलिसया कार्रवाई सें पीड़िता का विश्वास पुलिस सें कमजोर होता जा रहा है,

Back to top button