बिग ब्रेकिंग

प्रमोशन को लेकर संयुक्त संचालक ने DEO को जारी किया कड़ा निर्देश…. तीन दिन के भीतर मांगी सूची… 18 जनवरी तक भेजी जानी थी..लेकिन ..

रायपुर 7 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का प्रमोशन कछुए की रफ्तार से चल रहा है। 5 फरवरी तक आखिरी प्रमोशन हो जाना था, लेकिन अभी तक कई जिलों से अंतिम वरीयता सूची ही निकल रही है। लेटलतीफी पर दुर्ग संयुक्त संचालक ने सभी जिलों के DEO को निर्देश जारी किया है।

संयुक्त संचालक ने जिलों से विषयवार पदोन्नति प्रस्ताव तीन दिन के भीतर भेजने का अल्टीमेटम दिया है। दरअसल सहायक शि7क से उच्च वर्ग शिक्षक पर पदोन्नति के लिए विषयवार पदोन्नति प्रस्ताव 18 जनवरी तक ही भेजा जाना था, लेकिन आज तक दुर्ग, बालोद, कवर्धा, राजनांदगांव और बेमेतरा जिले से प्रस्ताव नहीं भेजा गया है।

तीन दिन के भीतर सूची मांगने के साथ-साथ प्रधान पाठक प्राथमिक शाली के पद पर पदोन्नति में कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों का उच्च वर्ग शिक्षक की पदोन्नति में शामिल ना करने का भी निर्देश दिया गया है।

Back to top button