बिग ब्रेकिंग

ओमिक्रॉन के मद्देनजर देश में अलग – अलग राज्यों में पाबंदी शुरू….क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर रोक… नाइट कर्फ्यू भी….

रायपुर 25 दिसंबर 2021।भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामले और कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच रायपुर, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, समेत 12 राज्यों ने नए साल और क्रिसमस के जश्न पर कई पाबंदियां लगाई हैं. नये साल के होेने वाले आयोजनों और धार्मिक स्थलों में उमड़ने वाली भीड़ पर कंट्रोल के लिए क्षमता के 50 फीसदी पर सख्ती से पाबंदी लगा दी गयी हैं।

वही क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान किया गया है. यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज यानी क्रिसमस की रात से नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है.

 

दिल्ली (Delhi)सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न से जुड़े किसी भी आयोजन में लोगों के जमावड़े पर पाबंदी लगा दी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन एजेंसी (DDMA) ने कहा है कि किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन पर अगले आदेश तक रोक रहेगी. DDMA ने अपने आदेश में होटल, बार, रेस्टोरेंट में भी 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी की ही इजाजत दी है. इसके साथ ही मार्केट ट्रेड एसोसिएशन को दुकानों पर नो मास्‍क, नो एंट्री सख्ती से लागू करने को कहा है.

यूपी में आज (शनिवार, 25 दिसंबर) से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. सरकार ने 31 दिसंबर तक लखनऊ और नोएडा में धारा 144 लगा दिया गया है.  इसके अलावा राज्यभर में  विवाह समारोहों में मेहमानों की संख्या 200 तक सीमित कर दी गई है. साथ ही ऐसे ही अन्य सामाजिक आयोजनों में सैनेटाइजर, मास्क जैसी बातों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया गया है. यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव को टालने की इलाहाबाद हाईकोर्ट के चुनाव आयोग से अनुरोध के बीच यह सख्ती की गई है.

Back to top button