हेडलाइन

CG : त्योहारी सीजन में अब अनिश्चितकाल के लिए 19 ट्रेनें कैंसिल, 6 और 7 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन यात्री ट्रेन पर लगा ब्रेक…..यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

बिलासपुर 6 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। नवरात्र के साथ ही दीपावली और छठ में यात्री ट्रेनों में इजाफा करने के बजाये रेल्वे ने अब त्यौहारी सीजन में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 19 ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। बिलासपुर जोन के अलग-अलग सेक्शन में सेफ्टी और मेंटेनेंस का काम होने की बात कहते हुए 6 और 7 अक्टूबर से ये गाड़ियां रद्द रहेंगी। वहीं रेल्वे के इस फैसले के बाद नवरात्र में ट्रेनों के कैंसिलेशन होने का असर यात्रियों पर पड़ेगा।

गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द कर रहा है। पिछले 3 महीने से ये सिलसिला जारी है, जिससे यात्री खासे परेशान हो रहे है। ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के अलग-अलग सेक्शन में सेफ्टी मेंटेनेंस के कार्यो के कारण छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। ज्ञात हो कि रेलवे बोर्ड नवरात्र पर्व पर हर साल देवी दर्शन के लिए निकलने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है।

नवरात्रि के मौके पर जहां बड़ी संख्या में श्रद्धाल देवी मंदिर दर्शन के लिए रवाना होते है, नवरात्र में होने वाली छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में बाहर पढ़ने वाले छात्र भी घर लौटते हैं। ऐसे में ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। देवी मंदिर वाले स्टेशनों पर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज भी दिया जाता है, लेकिन इस बार रेल्वे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाना तो दूर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक बिलासपुर से शहडोल तक चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर और दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक इतवारी और बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक वड़सा से चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक चान्दा फोर्ट से चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर 2023 से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर 2023 से अगले आदेश तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

  • 5 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस ठाणे स्टेशन पर समाप्त होगी। यह गाड़ी अंधेरी और भांडुप के बीच रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ठाणे स्टेशन पर समाप्त होगी। यह गाड़ी अंधेरी और न्यू मुलंद गुड के बीच रद्द रहेगी।
  • 6 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन पर समाप्त होगी।

Back to top button