Automobile

रॉयल एनफील्ड टॉप-5 टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में नहीं शामिल,इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा कायम

इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा कायम है जबकि बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड टॉप-5 टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में भी शामिल नहीं हो पाई. हर बार की तरह फरवरी 2024 में भी हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचे हैं जबकि बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड छठें नंबर पर रही.

1- Hero MotorCorp ने फरवरी 2024 में 4,45,257 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 3,82,317 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इससे पता चलता है कि कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 16.46% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, जनवरी 2024 में इसने 4,20,934 यूनिट्स बेची थीं. यानी, महीना-दर-महीना आधार पर इसकी बिक्री 5.78% बढ़ी है.

रॉयल एनफील्ड टॉप-5 टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में नहीं शामिल,इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा कायम

read more: मोदी सरकार का बड़ा कदम! अब ऐसे मिलेगी फ्री में 300 यूनिट बिजली,जानिए क्या है फ्री में 300 यूनिट बिजली योजना

2- Honda ने फरवरी 2024 में 4,13,967 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 2,27,064 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इससे पता चलता है कि कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 82.31% बढ़ी है. वहीं, जनवरी 2024 में इसने 3,82,512 यूनिट्स की बिक्री की थी, यानी महीना-दर-महीना आधार पर इसकी बिक्री में 8.22% की बढ़ोतरी हुई है.

3- TVS ने फरवरी 2024 में 2,67,502 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 2,21,402 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 20.82% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, जनवरी 2024 में इसने 2,68,233 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसका मतलब है कि फरवरी 2024 में महीना-दर-महीना आधार पर इसकी बिक्री 0.27% घटी है.

4- Bajaj ने फरवरी 2024 में 1,70,527 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 1,20,335 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 41.71% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, जनवरी 2024 में बिकी 1,93,350 यूनिट्स के मुकाबले फरवरी 2024 में बिक्री 11.80% कम रही.

रॉयल एनफील्ड टॉप-5 टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में नहीं शामिल,इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा कायम

read more: कैबिनेट ब्रेकिंग: साय कैबिनेट की बैठक कल, आचार संहिता के पहले हो रही कैबिनेट में लिये जा सकते हैं बड़े फैसले

5- Suzuki ने फरवरी 2024 में 83,304 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 52,451 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 58.82% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, महीना-दर-महीना आधार पर इसकी बिक्री 3.47% बढ़ी क्योंकि जनवरी 2024 में 80,511 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

6- Royal Enfield ने फरवरी 2024 में 67,922 यूनिट्स की बिक्री की जबकि फरवरी 2023 में 64,446 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं, जनवरी 2024 में 70,556 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, महीना-दर-महीना आधार पर बिक्री 3.73% घटी है.

Back to top button