टॉप स्टोरीज़

1 जुलाई से बदलने जा रहे नियम,रसोई गैस की कीमत से लेकर इन चीज़ो में होगा बदलाव , CA की पढ़ाई को लेकर बड़ा अपडेट…

नई दिल्ली 1 जुलाई 2023 जून का महीना खत्म हो गया । जुलाई माह की शुरुआत के साथ कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं वहीं कई नियमों में बदलाव होंगे। जिसका असर जनता पर पड़ेगा। बैंकिंग, फुटवियर शिक्षा और अन्य नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दाम में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने हाल ही में कहा था कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती हैं तो तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने पर विचार कर सकती है।


रसोई गैस की कीमत में बदलाव
देश की सरकारी तेल कंपनियों की ओर से हर महीने एलपीजी गैस की कीमत तय की जाती है या फिर संशोधित की जाती है. इस बार भी 1 तारीख को एलपीजी गैस की कीमत में बदलाव होने की उम्‍मीद है. मई और अप्रैल के दौरान 19 किलो वाले कमर्शियल यूज वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी, लेकिन 14 किलो वाले गैस सिलेंडर प्राइस के दाम नहीं बदले गए थे. इस कारण इस बार संभावना लग रही है कि रसोई गैस की कीमतें कम हो सकती है.

क्रेडिट कार्ड खर्च पर 20 फीसदी टीसीएस
विदेश में क्रेडिट के जरिए खर्च करने पर टीसीएस लागू किये जाने का प्रावधान है, जो 1 जुलाई 2023 से लागू होगा. इसके तहत 7 लाख से ज्‍यादा के खर्च पर 20 फीसदी तक टीसीएस चार्ज वसूला जाएगा, लेकिन एजुकेशन और चिकित्‍सा के लिए यह चार्ज घटकर 5 फीसदी हो जाएगा. वहीं विदेश में एजुकेशन लोन पर ले रहे हैं तो यह चार्ज और घटकर 0.5 फीसदी रह जाएगा.

CA की पढ़ाई में बदलाव
चार्टर्ड अकाउंटेंसी की की पढ़ाई में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होगा। सरकार ने सीए सिलेबस के लिए नई योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत आर्टिकलशिप प्रोग्राम की अवधि भी घट जाएगी।

आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख
हर टैक्‍सपेयर्स को आईटीआर फाइल करनी होती है. जुलाई में इनकमट टैक्‍स रिटर्न भरने की लास्‍ट डेट समाप्‍त हो रही है. ऐसे में अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो 31 जुलाई तक इसे फाइल कर लें.

Back to top button