स्पोर्ट्सहेडलाइन

SA VS NZ : क्विंटन डि कॉक ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चौथा शतक जड़ दिया….

1 नवंबर 2023|वनडे विश्व कप 2023 में इस वक्त रोचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं और उनसे आगे निकलने की होड़ मची हुई है। इसके साथ ही एक से एक बढ़कर एक कीर्तिमान भी बन रहे हैं। हालांकि अब लीग चरण समापन की ओर है और सेमीफाइनल में जाने के लिए टीमें तैयारी कर रही हैं। आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है। जबरदस्त फार्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक ने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक के बाद डि कॉक रोहित शर्मा के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर रह गए हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डि कॉक ने 116 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली|

वनडे वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2019 के संस्करण में 5 शतक लगाए थे. वहीं डि कॉक चार शतक तक पहुंच गए हैं. ऐसे में सिर्फ एक शतक और लगाकर वो रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वहीं डि कॉक वनडे विश्व कप के एक एडीशन में 4 या उससे ज़्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए. 2015 के टूर्नामेंट में श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 4 शतक लगाए थे|

एक विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन
545 : क्विंटन डी कॉक ( 2023 में 7 पारी)
485 : जैक कैलिस ( 2007 में 9 पारी)
482 : एबी डिविलियर्स ( 2015 में 7 पारी)
443 : ग्रीम स्मिथ ( 2007 में 10 पारी)
410 : पीटर कर्स्टन ( 1992 में में 8 पारी)

डिकॉक ने इस साल के विश्व में जड़ा चौथा शतक
क्विंटन डिकॉक आज के मैच से पहले तीन शतक लगा चुके थे, आज भी जब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरे तो उनके निशाने पर एक और शतक ही था। पहले उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद शतक की ओर निकल गए। हालांकि टेम्बा बावूमा के रूप में पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन इसके बाद डिकॉक ने रासी वान डर डुसें के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई। डुसें ने उनका पूरा साथ दिया और अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच क्विंटन डिकॉक ने अपना शतक भी पूरा कर लिया। ये उनका इस साल के विश्व कप में चौथा शतक है। उन्होंने 103 बॉल पर 100 रन पूरे कर लिए। शतक लगाने के साथ ही उन्होंने एक और कीर्तिमान बना दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक हाशिम अमला के नाम हैं, उन्होंने 27 सेंचुरी लगाई हैं। एबी डिविलियर्स के 25 शतक हैं। अब तीसरे नंबर पर डिकॉक आ गए हैं। उन्होंने 21 ही शतक लगाने वाले हर्षल गिब्स की बराबरी कर ली है।

Back to top button