हेडलाइन

MBBS के लिये चयनित : होनहार छात्रा शैल ध्रुव का एमबीबीएस के लिये हुआ चयन,जिले और गाँव का बढ़ाया मान,लोगों में हर्ष…

धमतरी 21 अगस्त 2023|कहते है कि मन में कुछ कर गुजरने का जुनून और लगन हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। अपने मेहनत के बूते ठीक ऐसा ही कर दिखाया धमतरी नगरी वनांचल इलाके के ग्राम सिरसीदा की शैल ध्रुव ने। शैल ध्रुव मूल रूप सिरसिदा की रहने वाली है,जो ओंकार ध्रुव और सीमा ध्रुव की पुत्री है। जिसका चयन जगदलपुर में एमबीबीएस के लिये हुआ है। बताते है कि शैल ध्रुव बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही है,लिहाजा माता – पिता के मार्गदर्शन और उसके मेहनत,लगन के चलते उसका चयन एमबीबीएस के लिये हुआ है।

बता दे कि शैल ध्रुव प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं। लिहाजा बोर्ड परीक्षाओं में उनका परीक्षा परिणाम भी हमेशा से उत्कृष्ट रहा है। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते शैल ध्रुव को समाजिक सम्मेलनों में भी सम्मानित किया जा चुका है।उनकी यह शिक्षा शासकीय स्व. बलीराम कश्यप चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में प्रारंभ होगी। वह माखन ध्रुव ऋचा ध्रुव व्याख्याता की भतीजी हैं।उनकी इस उपलब्धि पर आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल,लोकेश मरकाम, नरेश छेदैहा,भांवत राम ध्रुव, सुरेश ध्रुव,हुलास सुर्याकर,टीकम गंगेश, सुरेंद्र ध्रुव, महेंद्र कुमार नेताम,बुधियारीन बाई ध्रुव,शशि ध्रुव, बुधन्तीन नेताम,पंकज ध्रुव, ग्राम पंचायत सिरसिदा की सरपंच दिशा ध्रुव, उपसरपंच नरसिंह मरकाम,मधु सुर्याकर,रामप्रीत ध्रुव सहित लोगों ने हर्ष जाहिर किया है।

Back to top button