शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

शिक्षक परिवारों की ‘संवेदना’ : दर्द में डूबे परिवार के लिए देवदूत हैं ‘संवेदना’ के सिपाही….दिवंगत परिवार को आर्थिक मदद कर निभाते हैं सच्चे साथी का फर्ज

सारंगढ़ 1 नवंबर 2022। “परहित सरिस धर्म नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधमाई!” गोस्वामी तुलसीदास जी के दोहों की इन पक्तियों को असल जिंदगी में चरितार्थ करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ परिवार सारंगढ़ ने “संवेदना” अभियान अंतर्गत एक नवाचार को आत्मसात किया है! जिसके तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ परिवार सारंगढ़ के किसी भी सदस्य के असामयिक निधन होने पर संगठन में शामिल सभी सदस्यों की ओर से पीड़ित परिवार को 50000 रूपए की राशि देने का प्रावधान किया गया है! जो दिवंगत आत्मा और शोकित जनों के प्रति संगठन की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी!


दुर्भाग्यवश इस योजना के बनने के महज़ कुछ ही महीनों बाद हमने हमारे वरिष्ठ सहायक शिक्षक साथी श्री राजाराम यादव जी को 26 अक्टूबर 2022 की भोर बेला में खो दिया! स्वर्गीय राजाराम यादव जी अपने पीछे पत्नि, दो पुत्रों-पुत्रवधुओं समेत भरा पूरा परिवार छोड़कर बैकुंठ को गमन कर गए!


उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ परिवार सारंगढ़ ने न सिर्फ उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाया बल्कि उनकी यथासंभव मदद का भरोसा भी दिया था! इसी तारतम्य में कल दिनांक 31अक्टूबर 2022 की संध्या बेला में संयुक्त परिवार की पहल पर शोकाकुल परिवार से भेंटवार्ता के दौरान माननीय सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सोमा सिंह ठाकुर के द्वारा उन्हें अग्रेशिया राशि 50000 रूपए नकद का भुगतान किया गया! साथ ही “संवेदना” योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ परिवार सारंगढ़ द्वारा स्वर्गीय राजाराम यादव जी के परिजनों को उनकी एक मुद्रित छवि के साथ 50000 रुपयों की सांगठनिक सहायता नकद रुप में प्रदान की गई! इस अवसर पर संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधिगण श्री चोखलाल पटेल एवम् श्री कौशल पटेल ने पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करने के साथ साथ यथासंभव सहयोग का वचन दिया!


कल संध्या के इस “संवेदना” बेला के साक्षी के रुप में श्रीमती सोमा सिंह ठाकुर (सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी), श्रीमती रामकुमारी मैत्री (प्रधान पाठक), श्रीमती सुमित्रा यादव (स्व राजाराम जी की पत्नी), परिवार जनों में पुत्र द्वय दीपक यादव एवम् नवीन यादव, श्री लक्की कोशले (सरपंच -भंवरपुर), श्रीमती कुमारी खड़िया (उपसरपंच), हेमलाल खड़िया, मकरध्वज चौहान(ग्राम कोटवार) एवम् छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ परिवार सारंगढ़ से सर्व श्री चोखलाल पटेल, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, हीराधर पटेल, पंचराम साहू, विद्याधर पटेल, सूरज मिश्रा, तुलाराम पटेल, नीलकंठ पटेल, शिव कुमार साहू, खेलावन निराला, चेतन कुमार पटेल, पुरंदर पटेल, संतोष कुमार चंद्रा, रामकिशोर पटेल, दिनेश कुमार कंवर, कौशल कुमार पटेल, नरेंद्र सिदार, भुवनेश्वर पटेल, जीवित कुमार नायक, दीपक कुमार भगत तथा अनिल कुमार खलखो जी आदि उपस्थित रहे!

Back to top button