हेडलाइन

छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी….आजादी के अमृत महोत्सव पर बच्चों और शिक्षकों ने गांवों में जन जागृति अभियान चलाया

राजनांदगांव 6 अगस्त 2022।  आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर संयुक्त रूप से शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक व हाई स्कूल चारभांठा कु.विकास खंड-छुरिया, जिला राजनांदगांव के छात्रों व शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान छत्तीसगढ़ महतारी, स्वतंत्रतता सेनानियों के बलिदान और स्वाधीनता आंदोलन को लेकर छात्रों को जानकारी दी गयी। साथ ही आजादी के 75वीं वर्षगांठ को उत्साह एवं उल्लासपूर्ण मनाने के लिए गांव में जन-जागृति अभियान चलाया।

उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच हेमा नेताम,उपसरपंच संतराम रावटे व सचिव तेजकुमार देवांगन ,रोजगार सहायक दीपक साहू ने हरी झंडी व तिरंगा फहराकर की। गांव-गली भ्रमण के दौरान देश भक्ति नारे व हर घर तिरंगा झंडा फहराने व लगाने की अपील नारों के माध्यम से की गई। उक्त रैली का ग्राम में वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया।

सरपंच हेमा नेताम ने युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए देश को दृश्य आजादी की तरह अदृश्य आजादी से मुक्ति दिलाने में अपना योगदान देने की बात रखी तथा देश मे अपनी मूल भाषा,वास्तविक सभ्यता एवं गौरवशाली संस्कृति सहित सम्पूर्ण आजाद होकर विश्व मे अपनी उचित पहचान के साथ सामने आने को कही। इस अवसर पर अलख राम साहू प्रधान पाठक, देवेंद्र कुमार साहू,शारदा प्रसाद,मनोज चंद्राकर,भीमराव खोब्रागडे, पुष्पा चुरेंद्र, जानू राम,मुकेश मून,यामिनेश्वरी साहू,अनामिका पडोति सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Back to top button