पॉलिटिकल

G20 Summit: हमारे हेलिकॉप्टर को दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत नहीं ,सीएम भूपेश और गहलोत की बात पर दिया गृह मंत्रालय ने जवाब

 रायपुर /राजस्थान 9 सितंबर 2023 गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस दावे का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के मद्देनजर उनके हेलीकॉप्टर को उदयपुर से सीकर जाने की इजाजत नहीं दी गई. सीएम गहलोत ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी देते हुए कहा था कि गृह मंत्रालय की तरफ से उड़ान की इजाजत नहीं मिलने के कारण उनका सीकर कार्यक्रम रद्द हो गया.

सीएम गहलोत ने शुक्रवार को पोस्ट किया था, ‘आज बाबा श्री खींवादास जी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सांगलिया पीठ, सीकर जाने का कार्यक्रम था, परन्तु जी20 की बैठक के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने एयरस्पेस में उदयपुर से सीकर हेलीकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण आज सांगलिया पीठ नहीं पहुंच पा रहा हूं.’ उन्होंने लिखा, ‘सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर श्री ओम दा‌स महाराज से फोन पर बात कर जानकारी दी. मैं जल्द ही सांगलिया पीठ आशीर्वाद लेने आऊंगा.’

बता दें कि एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने एक बयान दिया था. उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में भाग लेने में असमर्थता जताई थी. बघेल का कहना था कि दिल्ली और उसके आसपास हवाई प्रतिबंधों के कारण उनके विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है. बघेल ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि भाई अब तो नो-फ्लाइंग जोन हो गया है तो कैसे जाऊं?

Back to top button