हेडलाइन

हड़ताल होगा या टलेगा? कल मोर्चा की बैठक में होगा फाइनल, शिक्षक संघर्ष मोर्चा की शिक्षा मंत्री से मुलाकात, एक सूत्रीय मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

रायपुर 29 जुलाई 2023। शिक्षकों की हड़ताल होगी या नहीं ? मोर्ची की कल अहम बैठक होगी। बैठक में इस बात का फैसला होगा कि शिक्षकों की हड़ताल को आगे की रणनीति क्या होगा। इससे पहले छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का शिक्षामंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात की। रायपुर स्थित निवास पर हुई मुलाकात ने मोर्चा की मांगों से उन्हें अवगत कराया। मोर्चा द्वारा एक सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया गया। मांग को पूरी करने का आग्रह किया गया। मंत्री ने अपने स्तर पर कार्यवाही करने का मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया।

आज के भेंट कार्यक्रम में मोर्चा के प्रांतीय संचालक मनीष मिश्रा, विकास राजपूत, उपसंचालक गिरजा शंकर शुक्ला, सुधीर प्रधान, मोर्चा पदाधिकरी जितेंद्र शर्मा, ताराचंद जयसवाल, नरोत्तम चौधरी, बसंत कौशिक, योगेंद्र राजपूत, चोख लाल पटेल, कौशल पटेल, नीलकंठ पटेल, हेम साहू, राजु टंडन आदि पदाधिकारी शामिल रहे। मोर्चा संचालकों की कल बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा। बैठक के बाद आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जायेगा।

Back to top button