हेडलाइन

BJP Candidate List: PM मोदी वाराणसी से, शिवराज विदिशा से, जानिये 195 सीटों पर कौन कहां से लड़े चुनाव, इन मंत्रियों को मिला टिकट

BJP Candidate List: PM मोदी वाराणसी से, शिवराज विदिशा से, जानिये 195 सीटों पर कौन कहां से लड़े चुनाव, इन मंत्रियों को मिला टिकट

BJP Candidate Announce:  भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना, खजुराहो से वीडी शर्मा, भोपाल से आलोक शर्मा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी और 18 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है.

CG लोकसभा चुनाव: ED में नाम आने के बाद भी चिंतामणी महाराज को BJP ने बनाया अपना कैंडिडेट, विधानसभा चुनाव में किया वादा बीजेपी ने निभाया

केंद्रीय मंत्री अमित शाह गांधीनगर, मनसुख मांडवीया पोरबंदर, राजनाथ सिंह लखनऊ, जितेंद्र सिंह उधमपुर, किरेन रिजिजू अरुणाचल ईस्ट, अरुणाचल पूर्व सीट से तापिर गाओ, स्मृति ईरानी अमेठी, सर्बानंद सोनोवाल असम के डिब्रूगढ़, संजीव बालियान मुज्जफरनगर, निसिथ प्रमाणिक कूच बिहार,  श्रीपद येसो नाईक नॉर्थ गोवा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. गुजरात की अन्य सीटों में विनोद चावड़ा कच्छ से, भरूच से मनसुख वसावा और नवसारी से सीआर पाटिल चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ में सरोज पांडेय कोरबा, विजय बघेल दुर्ग, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से चुनाव लड़ेंगे. जम्मू से जुगल किशोर शर्मा भाजपा के उम्मीदवार होंगे. हजारीबाग से मनीष जायसवाल चुनाव लड़ेंगे. जयंत सिन्हा इस सीट से वर्तमान सांसद हैं.

 

 

BJP Candidate List: PM मोदी वाराणसी से, शिवराज विदिशा से, जानिये 195 सीटों पर कौन कहां से लड़े चुनाव, इन मंत्रियों को मिला टिकट

ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ से 11 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर से प्रत्याशी बनाया.. भाजपा ने इन्हें दिया टिकट..

Back to top button