Automobile

ऑटोसेक्टर का एकमात्र सितारा Mahindra की सनसनाती Bolero अब नए अंदाज में

ऑटोसेक्टर का एकमात्र सितारा Mahindra की सनसनाती Bolero

ऑटोसेक्टर का एकमात्र सितारा Mahindra की सनसनाती Bolero अब नए अंदाज में आइये आज हम आपको मार्केट की सबसे अच्छी और किलर लुक वाली महिंद्रा बोलेरो के बारे में डिटेल में बताते है जिसके फियर्स और लुक ने मार्केट में अच्छी- अच्छी गाड़ियों की बोलती बंद कर दी तो बने रहिये अंत तक-

ऑटोसेक्टर का एकमात्र सितारा Mahindra की सनसनाती Bolero अब नए अंदाज में

Read Also: बूढ़ो से लेकर नौजवानो की फेवरेट Yamaha की सॉलिड बाइक को देखते ही Apache को लगा झटका

Mahindra Bolero Neo Plus की कीमत

Mahindra Bolero Neo Plus  शुरुआत करते है कीमत से ताकि आप इस बात का फैसला कर सके की ये Mahindra Bolero बजट में है या नहीं. ऐसे में बात अगर Bolero Neo Plus के कीमत की करें तो इस नए बोलेरो की कीमत 11.39 लाख रुपये में मिल जाएगा. पहले बोलेरो में सिर्फ 5 लोग बैठ सकते थे लेकिन इस महिंद्रा की नई कार में 9 लोगों के बैठने की सुविधा दी गयी है!

ऑटोसेक्टर का एकमात्र सितारा Mahindra की सनसनाती Bolero अब नए अंदाज में

Mahindra Bolero Neo Plus के एडवांस फीचर्स

आपको Mahindra Bolero Neo Plus गाड़ी में 22.8 cm का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB और AUX कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाले ORVM, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पावर विंडो, ABS, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइज़र, ऑटो डोर लॉक, X-शेप का बंपर और फ्रंट ग्रिल पर क्रोम जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं!

ऑटोसेक्टर का एकमात्र सितारा Mahindra की सनसनाती Bolero अब नए अंदाज में

Mahindra Bolero Neo Plus का दमदार इंजन

आपको इस Mahindra Bolero Neo Plus में माइक्रो-हाइब्रिड इंजन मिलेगा. आपको इस में 2.2-लीटर M हॉक डीजल engine दिया गया है. आपको इस गाड़ी में दिए गए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और रियर-व्हील ड्राइव के साथ जोड़ा गया है. सबसे अच्छी बात तो ये है की आपको इस गाड़ी में पहले की तरह नहीं बल्कि नए की तरह 9 सीटर मिलने वाली है. ऐसे में अगर आप इस गाड़ी को खरीद लेते हैं तो आप फायदे में रहने वाले है!

Back to top button