हेडलाइनपॉलिटिकल

CG लोकसभा चुनाव: ED में नाम आने के बाद भी चिंतामणी महाराज को BJP ने बनाया अपना कैंडिडेट, विधानसभा चुनाव में किया वादा बीजेपी ने निभाया

CG लोकसभा चुनाव: ED में नाम आने के बाद भी चिंतामणी महाराज को BJP ने बनाया अपना कैंडिडेट, विधानसभा चुनाव में किया वादा बीजेपी ने निभाया

रायपुर 2 मार्च 2024। बीजेपी ने आज 195 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों में सरगुजा से चिंतामणी महाराज को बीजेपी ने अपना कैंडिडेट बनाया है। आपको बता दे कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच में चिंतामणी महाराज की नाम आने के बाद से ये बीजेपी द्वारा टिकट काटने की अटकले लगायी जा रही थी। लेकिन विधानसभा चुनाव में किये वादे के मुताबिक बीजेपी ने चिंतामणी महाराज को सरगुजा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

BJP Candidate List: PM मोदी वाराणसी से, शिवराज विदिशा से, जानिये 195 सीटों पर कौन कहां से लड़े चुनाव, इन मंत्रियों को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषणा होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है। दिल्ली में आज बीजेपी हाईकमान द्वारा घोषित प्रत्याशियों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के दो नामों ने सबको चैकाया है। पहला नाम रायपुर लोकसभा से बीजेपी के कद्दावर नेता और साय सरकार के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और दूसरा नाम सरगुजा सीट से चिंतामणी महाराज का शामिल है। बृजमोहन अग्रवाल को मोदी सरकार रायपुर लोकसभा सीट से टिकट देकर जहां दिल्ली का रास्ता खोलती नजर आ रही है। वहीं चितामणी महाराज का नाम विधानसभा चुनाव के वक्त तक तो लगभग लोकसभा के लिए फाइनल ही था। जिसके बाद चिंतामणी महाराज ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामकर घर वापसी कर ली थी।

लेकिन सूबे में नयी सरकार बनने के बाद दोबारा हुए ईडी की जांच में चिंतामणी महाराज का नाम दर्ज हो गया। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये चिंतामणी महाराज का नाम ईडी के रडार पर आने के बाद से ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि अब बीजेपी उन्हे शायद टिकट ना दे। लेकिन विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी के दिग्गज और कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सरगुजा की पूरी फिल्डिंग जमायी थी। जिसका परिणाम रहा कि सरगुजा में कांग्रेस पूरी तरह से क्लीन स्वीप हो गयी और चिंतामणी महाराज बीजेपी के खेमे में आ गये। बस यहीं वजह है कि बीजेपी ने अपना वादा निभाया और सारे आरोप-प्रत्यारोप के बाद भी चिंतामणी महाराज को सरगुजा से अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि चिंतामणी महाराज को टक्कर देने कांग्रेस मैदान में किसे उतारेगी ? और चुनावी समर में चिंतामणी महाराज को कितनी बड़ी जीत मिलती है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

CG लोकसभा चुनाव: ED में नाम आने के बाद भी चिंतामणी महाराज को BJP ने बनाया अपना कैंडिडेट, विधानसभा चुनाव में किया वादा बीजेपी ने निभाया

Brijmohan Agarwal Biography in Hindi: शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से बने लोकसभा उम्मीदवार, 8 बार जीता विधानसभा चुनाव, जानिये उनके बारे में

Back to top button