हेडलाइन

मंत्री की छुट्टी : शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे मंत्री को हटाया गया… मुख्यमंत्री ने लिया फैसला…

कोलकाता 28 जुलाई 2022। शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे धनकुबेर मत्री पार्थ चटर्जी की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गयीहै। कैबिनेट की बुलायी बैठक में ममता बनर्जी ने ये फैसला लिया। वेस्ट बंगाल सरकार ने एसएससी भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी को अपने विभागों के प्रभारी मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है.

बता दें, पार्थ चटर्जी की बेहद करीबी और एकट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर से बीते हफ्ते ईडी की टीम ने करोड़ों रुपये कैश बरामद किए गए थे. ईडी की पूरी छापेमारी में कुल 55 करोड़ रुपये अबतक बरामद हुए हैं वहीं, 2000 और 500 के इतने नोट मिले हैं कि नोटों का पहाड़ बन गया. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्खास्त किये गये मंत्री पार्थ चटर्जी के उद्योग और अन्य विभागों को अपने पास रखा है.

पार्टी के राज्य महासचिव एवं प्रवक्ता कुणाल घोष ने एसएससी घोटाले मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को पद से तुरंत हटाए जाने और पार्टी से भी तत्काल निष्कासित किए जाने की मांग की थी. 

Back to top button